Page Loader
क्रिप्टोकरेंसी से पैसा कमाने का झांसा देकर जालसाज कर रहे थे ठगी, पुलिस ने किया गिरफ्तार
जालसाजों ने एक महिला से 22 लाख रुपये की ठगी की थी (तस्वीर: अनस्प्लैश)

क्रिप्टोकरेंसी से पैसा कमाने का झांसा देकर जालसाज कर रहे थे ठगी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Apr 25, 2023
01:07 pm

क्या है खबर?

साइबर अपराध के मामले देश में तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। दिल्ली पुलिस ने हाल ही में साइबर जालसाजों के एक गैंग के 4 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। ये जालसाज क्रिप्टोकरेंसी बिजनेस से पैसा कमाने का लालच देकर 500 लोगों से ठगी कर चुके हैं। इनके बैंक अकाउंट से रोजाना 1 लाख रुपये का लेनदेन होता था। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मोनू (42), पंकज वाधवा (38), फरहान अंसारी (30) और संजय डबास (26) के रूप में हुई है।

ठगी

जालसाज ऐसे करते थे ठगी

दिल्ली की रहने वाली महिला से जालसाजों ने 22 लाख रुपये की ठगी की थी। पीड़िता ने बताया कि वह ऑनलाइन नौकरी तलाश रही थी, तभी एक अनजान नंबर से उसे व्हाट्सऐप पर मैसेज आया। इस मैसेज में एक टेलीग्राम लिंक था, जिस पर क्लिक करते ही महिला एक टेलीग्राम चैनल से जुड़ गई। महिला को क्रिप्टोकरंसी में इन्वेस्ट करके पैसे कमाने का लालच दिया गया। महिला ने धीरे-धीरे करके 22 लाख रुपये इन्वेस्ट किए, जो उसे वापस नहीं मिले।

बचाव

ऐसी ठगी से कैसे बचें

इस तरह की साइबर ठगी से बचने के लिए कभी भी किसी अनजान लिंक पर क्लिक न करें। किसी अनजान नंबर से प्राप्त किसी भी दिशानिर्देश का पालन ना करें और अपने वित्तीय जानकारी को किसी के भी साथ साझा ना करें। किसी भी योजना में निवेश करने से पहले उस योजना के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानकारी प्राप्त करें। साइबर ठगी की आशंका होने पर तत्काल साइबर अपराध सेल में शिकायत करें।