साइबर जालसाज ने सॉफ्टवेयर इंजीनियर से की 16 लाख की ठगी, नौकरी का दिया था झांसा
क्या है खबर?
साइबर जालसाज नौकरी का झांसा देकर हर दिन किसी ना किसी साइबर अपराध को अंजाम दे रहे हैं।
जालसाजों ने हाल ही में नौकरी का झांसा देकर महाराष्ट्र के पुणे में रहने वाले सॉफ्टवेयर इंजीनियर से 16 लाख रुपये की ठगी की है।
इस ठगी को जालसाजों ने कथित तौर पर 4 मई से 8 मई के बीच अंजाम दिया। फिलहाल केस दर्ज कर लिया गया है और पुणे पुलिस की साइबर अपराध सेल मामले की जांच कर रही है।
ठगी
ऐसे हुई ठगी
पुलिस शिकायत के अनुसार, जालसाजों ने पीड़ित को किसी मैसेजिंग ऐप पर मैसेज भेजकर पार्ट-टाइम वर्क-फ्रॉम-होम नौकरी का ऑफर किया।
इस नौकरी में उसे पैसे निवेश कर वीडियो लाइक करने के लिए कहा गया और इसके बदले अच्छी कमाई का लालच दिया गया।
कुछ पैसे निवेश कर पीड़ित ने नौकरी शुरू किया जिसके बदले उसे अच्छी कमीशन भी मिली।
अधिक मुनाफा कमाने के लालच में आकर पीड़ित ने 16 लाख रुपये का निवेश किया, जो उसे वापस नहीं मिला।
बचाव
ऐसी साइबर ठगी से कैसे बचें?
साइबर ठगी से बचने के लिए किसी भी लुभावने नौकरी के ऑफर पर विश्वास नहीं करें।
कहीं पर भी नौकरी शुरू करने से पहले संबंधित कंपनी के बारे में जानकारी जरूर प्राप्त करें।
किसी अनजान शख्स के साथ कोई वित्तीय लेनदेन ना करें और अधिक मुनाफा देने वाले किसी लुभावने योजना में निवेश ना करें।
अपनी वित्तीय जानकारी को अनजान शख्स के साथ साझा ना करें और साइबर ठगी की आशंका होने पर साइबर अपराध सेल में तत्काल शिकायत करें।