वडोदरा: साइबर जालसाज ने युवक से की 2 लाख की ठगी, नौकरी का दिया था ऑफर
क्या है खबर?
साइबर अपराध के मामले देश में तेजी से बढ़ते जा रहे हैं।
नया मामला गुजरात के वडोदरा के सामने आया है, जहां बीनानगर इलाके में रहने वाले एक व्यक्ति से साइबर जालसाजों ने 2 लाख की ठगी की है।
पीड़ित ने बताया कि एक महिला ने कॉल करके उनसे संपर्क किया, जिसने खुद का परिचय एक मार्केटिंग कंपनी की मानव संसाधन (HR) प्रतिनिधि के रूप में दिया था।
ठगी
ऐसे हुई ठगी
कॉल पर जालसाज महिला ने पीड़ित से यूट्यूब चैनलों को सब्सक्राइब करके उन्हें बढ़ावा देने में मदद करने वाली नौकरी कर आकर्षक रिटर्न पाने का ऑफर दिया।
पीड़ित ने सहमति व्यक्त की और रिटर्न पाने के लिए अपना डिजिटल भुगतान QR कोड भेज दिया। शुरू में पीड़ित को अच्छा रिटर्न मिला। इसके बाद महिला ने बिटकॉइन में निवेश कर अधिक मुनाफा का ऑफर दिया।
पीड़ित ने 2 लाख रुपये निवेश कर दिए, लेकिन उसे पैसे और रिटर्न दोनों नहीं मिले।
बचाव
साइबर ठगी से कैसे बचें?
ऐसी साइबर ठगी से बचने के लिए किसी भी अंजान व्यक्ति की बातों पर भरोसा न करें।
किसी ऐप को इंस्टॉल करने और उसमें निवेश करने से पहले उसकी विश्वसनीयता के बारे में जांच जरूर करें।
बैंक अकाउंट समेत अपने किसी भी गोपनीय जानकारी को किसी अंजान व्यक्ति के साथ साझा न करें।
यदि आपको संदेह है कि आप ठगी के शिकार हुए हैं, तो इसकी सूचना तुरंत साइबर अपराध सेल को दें।