Page Loader
साइबर जालसाजों ने कस्टमर केयर अधिकारी बनकर महिला से की 1.43 रुपये की ठगी
किसी के भी साथ, कभी भी OTP पासवर्ड शेयर ना करें

साइबर जालसाजों ने कस्टमर केयर अधिकारी बनकर महिला से की 1.43 रुपये की ठगी

Apr 23, 2023
07:12 pm

क्या है खबर?

साइबर जालसाजों ने कर्नाटक के हुबली निवासी महिला से 1 लाख रुपये से अधिक की ठगी की है। पीड़िता ने एक ई-कॉमर्स साइट से ऑनलाइन कपड़े मंगवाए थे, लेकिन डिलीवरी में देरी होने पर ऑर्डर के बारे में जानने के लिए उसने ऑनलाइन कस्टमर केयर का नंबर सर्च किया। महिला को इंटरनेट पर एक नंबर मिला, जो जालसाज का था। जालसाज ने कॉल पर धोखे से महिला से OTP प्राप्त किया और उससे 1.43 लाख रुपये की ठगी कर ली।

बचाव

ऐसे साइबर फ्रॉड से कैसे बचें?

ऐसे साइबर फ्रॉड से बचने के लिए कभी भी किसी अनजान सोर्स से प्राप्त कस्टमर केयर नंबर पर भरोसा ना करें। किसी भी कंपनी के कस्टमर केयर का नंबर प्राप्त करने के लिए कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। अपने बैंक अकाउंट से जुड़ी या अन्य वित्तीय जानकारी को किसी भी अनजान या जानने वाले व्यक्ति के साथ साझा ना करें। किसी के भी साथ, कभी भी OTP और कार्ड पिन या पासवर्ड को शेयर ना करें।