एंड्रॉयड ऐप में 'प्ले समथिंग' फीचर टेस्ट कर रही है नेटफ्लिक्स, दिखेगा नया कंटेंट
वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर क्या देखना है, यह तय करना कई बार आसान नहीं होता। नेटफ्लिक्स पिछले महीने अपनी टीवी ऐप में नया 'प्ले समथिंग' फीचर लेकर आई है, जो यूजर्स के लिए रेंडम शोज और मूवीज प्ले कर देता है। इस फीचर की टेस्टिंग एंड्रॉयड ऐप में की जा रही है और कई यूजर्स को होम स्क्रीन पर 'प्ले समथिंग' बटन दिखा है। यह फीचर यूजर्स की पसंद के हिसाब से शोज या मूवीज के सुझाव देता है।
अलग-अलग ऐप वर्जन्स पर दिखा फीचर
एंड्रॉयड पुलिस ने नया फीचर एंड्रॉयड ऐप में देखा और रिपोर्ट में बताया कि प्ले समथिंग फीचर बॉटम नेविगेशन बार में मिल सकता है। इसके अलावा प्रोफाइल सेलेक्शन स्क्रीन पर और ऐप में दी गई नेविगेशन बार के ऊपर फ्लोटिंग ऑप्शन के तौर पर भी दिखा है। संभव है कि एंड्रॉयड ऐप के अलग-अलग वर्जन्स पर यह फीचर अलग-अलग तरीके से दिख रहा हो। हालांकि, ऐप में इसके रोलआउट जुड़ी आधिकारिक घोषणा अभी नहीं की गई है।
लंबे वक्त से चल रही थी टेस्टिंग
नए फीचर की टेस्टिंग नेटफ्लिक्स करीब नौ महीने पहले से कर रही थी और पिछले महीने यह टीवी पर दिया गया। Engadget की रिपोर्ट में भी बताया गया है कि अब इस फीचर की टेस्टिंग चुनिंदा एंड्रॉयड यूजर्स के साथ की जा रही है। एंड्रॉयड ऐप में बॉटम नेविगेशन बार पर बटन के अलावा होम स्क्रीन मेन्यू में भी नया विकल्प मिल सकता है। प्ले समथिंग टैब में यूजर्स को उनकी पसंद के हिसाब से कंटेंट सुझाया जाता है।
ऐसे काम करता है प्ले समथिंग फीचर
नया प्ले समथिंग फीचर यूजर के प्रोफाइल को ध्यान में रखते हुए उसकी पसंद के हिसाब से शो या फिल्मों के सुझाव देता है। अगर यूजर को ऐप की ओर से दिया गया सुझाव पसंद नहीं आता, तो वह 'प्ले समथिंग एल्स' बटन इस्तेमाल कर सकता है। नेटफ्लिक्स, प्रोडक्ट इनोवेशन डायरेक्टर कैमरॉन जॉनसन ने बताया कि प्ले समथिंग फीचर 75 से ज्यादा शो प्ले कर सकता है और यूजर्स की ओर से इस फीचर को सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है।
इसलिए काम का है नया नेटफ्लिक्स फीचर
नेटफ्लिक्स जैसे प्लेटफॉर्म पर कई भाषाओं में ढेर सारे शो और फिल्में उपलब्ध हैं और कई बार यूजर्स के लिए यह तय करना मुश्किल हो जाता है कि उन्हें क्या देखना चाहिए। फीचर नए सुझाव देने के लिए उन शोज और फिल्मों को आधार बनाएगा, जो यूजर पहले देख चुका है। फीचर उन शोज या मूवीज के सुझाव नहीं देता, जो यूजर पहले ही देख चुका है और उसे अपनी पसंद से जुड़ा नया कंटेंट देखने को मिलता है।
जल्द गेमिंग इंडस्ट्री में आ सकती है नेटफ्लिक्स
हालिया रिपोर्ट्स में सामने आया है कि नेटफ्लिक्स स्ट्रीमिंग क्षेत्र में तेजी से बढ़ते कॉम्पिटीशन के चलते दूसरी संभावनाएं भी तलाश रही है। कंपनी अपने ट्रेडिशनल बिजनेस के अलावा गेमिंग को एक्सप्लोर कर रही है और ऐपल आर्केड जैसा ऑप्शन दे सकती है। इसके अलावा कंपनी नई सर्विस 'N-प्लस' पर भी काम कर रही है। N-प्लस प्लेटफॉर्म पर यूजर्स को नेटफ्लिक्स शोज के बारे में ज्यादा जानकारी मिलेगी और शोज या मूवीज के रिव्यू भी पढ़ने को मिलेंगे।