फेसबुक न्यूज फीड पर मिलेगा बेहतर कंट्रोल, मिल रहा है नया फिल्टर बार
क्या है खबर?
फेसबुक ने कई नए फीचर्स अपने प्लेटफॉर्म में शामिल किए हैं और यूजर्स को न्यूज फीड पर बेहतर कंट्रोल दिया है।
सोशल मीडिया कंपनी की ओर से अब दिए गए फीचर के साथ यूजर्स तय कर पाएंगे कि उनकी न्यूज फीड में कैसा कंटेंट दिखाई देगा।
इस फीचर का नाम न्यूज फीड फिल्टर बार रखा गया है और इसमें यूजर्स क्रोनोलॉजी के हिसाब से पहले से बाद के क्रम में की गईं पोस्ट्स देख सकते हैं।
बदलाव
फेसबुक एल्गोरिद्म तय करते हैं न्यूज फीड
यूजर्स की न्यूजफीड में अभी क्या दिखेगा इसका फैसला फिलहाल फेसबुक एल्गोरिद्म करते हैं।
अब पूरी तरह एल्गोरिद्म पर निर्भर रहने के बजाय यूजर्स खुद तय सकेंगे कि वे न्यूज फीड में क्या देखना चाहते हैं।
फेसबुक पर आप जिन फ्रेंड्स को 'फेवरेट' के तौर पर चुनेंगे, उनकी ओर से की गईं पोस्ट नए फीचर के साथ बाकियों से ऊपर और अलग से दिखेंगे।
ये पोस्ट रिवर्स क्रोनोलॉजिकल ऑर्डर में दिखाए जाएंगे।
तरीका
सेटिंग्स मेन्यू में मिलेगा नया विकल्प
सोशल मीडिया कंपनी अपने यूजर्स को मोस्ट रिसेंट पोस्ट्स के साथ फीड को रैंक करने का विकल्प पहले ही दे रही है।
हालांकि, इन विकल्पों को सेटिंग्स मेन्यू का हिस्सा बनाया गया है।
फीड फिल्टर बार का बेसिक आइडिया यह देखना है कि आपके दोस्तों और जो पेज आप फॉलो करते हैं, उनके कंटेंट को आपको दिखाने का तरीका क्या है।
आप स्क्रीन पर दिखने वाले किसी पोस्ट की विजिबिलिटी सेटिंग्स में बदलाव भी कर सकते हैं।
ब्लॉग
पसंद और प्राथमिकता के हिसाब से फीड
फेसबुक की प्रोडक्ट मैनेजर राम्या सेतुरमन ने एक ब्लॉग पोस्ट में लिखा, "यह नया टूल उदाहरण है कि किस तरह हम न्यूज फीड क्यूरेट करने और ज्यादा नियंत्रण देने में यूजर्स की मदद कर रहे हैं और वे अपनी इंटरेस्ट और प्राथमिकताओं के हिसाब से पोस्ट्स देख सकते हैं।"
उन्होंने कहा, "हम आगे भी आपकी मदद करते रहना चाहते हैं और कोशिश कर रहे हैं कि यूजर्स अपनी न्यूज फीड नियंत्रित कर पाएं।"
एंड्रॉयड
केवल एंड्रॉयड यूजर्स को मिला फीचर
नया फीचर अभी केवल एंड्रॉयड यूजर्स के लिए रोलआउट किया गया है और आने वाले दिनों में इसे iOS ऐप में भी शामिल किया जाएगा।
यह साफ नहीं है कि फेसबुक वेब वर्जन पर नया फीचर दिया जाएगा या नहीं।
फीड फिल्टर बार को फेवरेट्स फीचर का हिस्सा बनाया गया है, जिसे पिछले साल अक्टूबर महीने में इंट्रोड्यूस किया गया था।
फेवरेट्स के साथ आप 30 तक दोस्त चुन सकते हैं, जिनके पोस्ट न्यूज फीड में जरूर दिखाए जाते हैं।