फिल्म 'KGF 2', 'RRR' और 'पुष्पा' अक्टूबर से जनवरी के बीच होंगी रिलीज- रिपोर्ट
देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों ने चिंता बढ़ा दी है। इससे बॉलीवुड सहित साउथ फिल्म जगत भी अछूता नहीं रहा है। इस महामारी के कारण कई प्रोजेक्ट का काम बाधित हुआ है। खबर सामने आ रही है कि पैन इंडिया फिल्म 'KGF 2', 'RRR' और 'पुष्पा' अपनी निर्धारित रिलीज डेट को रिलीज नहीं हो पाएंगी। बताया जा रहा है कि ये फिल्में अब अक्टूबर से जनवरी के बीच रिलीज हो सकती हैं।
इन फिल्मों की तय रिलीज डेट्स
पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, पैन इंडिया फिल्म 'KGF 2', 'RRR' और 'पुष्पा' अब अपनी तय रिलीज डेट को रिलीज नहीं हो पाएंगी। 'KGF 2' 16 जुलाई, 'पुष्पा' 13 अगस्त और 'RRR' 13 अक्टूबर को रिलीज होने वाली थी। अब 'KGF 2' और 'पुष्पा' आगामी अक्टूबर महीने में रिलीज होंगी। 'RRR' को अगले साल जनवरी में मकर संक्रांति के मौके पर रिलीज किया जा सकता है। कोरोना वायरस के कारण मेकर्स ने इस तरह का फैसला लिया है।
वर्तमान में डिस्ट्रीब्यूटर्स के लिए रिकवरी करना असंभव- सूत्र
एक सूत्र ने बताया, "फिल्म 'पुष्पा' के जरिए अभिनेता अल्लू अर्जुन पैंन इंडिया सिनेमा में कदम रखने जा रहे हैं। वह चाहते हैं कि जब देश में स्थितियां काबू में आ जाएं तो उनकी फिल्म आए। 'KGF 2' और 'RRR' देश की दो सबसे अधिक बहुप्रतीक्षित फिल्में हैं। प्री रिलीज थिएट्रिकल राइट्स पहले ही बड़े रकम पर बेचे जा चुके हैं।" सूत्र ने बताया कि मौजूदा समय में डिस्ट्रीब्यूटर्स के लिए रिकवरी करना असंभव लगता है।
ये तीनों फिल्में थिएट्रिकल रिलीज के लिए बनाई गई हैं- सूत्र
सूत्र ने बताया कि डिस्ट्रीब्यूटर्स के लिए रिकवरी में संभावित परेशानियों के मद्देनजर इन फिल्मों की रिलीज डेट को आगे बढ़ाने पर विचार किया जा रहा है। सूत्र ने अपने हवाले से बताया कि ये तीनों फिल्में थिएट्रिकल रिलीज के लिए बनाई गई हैं। इन फिल्मों को OTT पर रिलीज नहीं किया जाएगा। मेकर्स को लगता है कि सितंबर तक कोरोना की दूसरी लहर कम होगी। इसलिए वे अक्टूबर से जनवरी के बीच इन फिल्मों को रिलीज करना चाहते हैं।
'KGF 2' में लीड रोल में दिखेंगे यश
'KGF 2' में अभिनेता यश लीड रोल में नजर आएंगे। वहीं, 'RRR' में एसएस राजामौली, जूनियर एनटीआर, राम चरण, आलिया भट्ट और अजय देवगन अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। वहीं, 'पुष्पा' में अल्लू अभिनेत्री रश्मिका मंदाना के साथ दिखने वाले हैं।
देश में कोरोना वायरस के हालात
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 4,03,738 नए मामले सामने आए और 4,092 मरीजों की मौत हुई। देश में कुछ दिनों से रोजाना चार लाख से अधिक लोग संक्रमित पाए जा रहे हैं। सक्रिय मामलों की संख्या 37,36,648 हो गई है। नए मामलों की बात करें तो महाराष्ट्र में बीते दिन 53,605 लोगों को संक्रमित पाया गया, वहीं 864 मरीजों की मौत हुई। बीते कुछ दिनों से यहां दैनिक मामलों की संख्या करीब स्थिर बनी हुई है।