फेसबुक पोस्ट पर कौन कर पाएगा कॉमेंट? इस तरह खुद करें तय
फेसबुक ने एक नया फीचर अपनी ऐप में शामिल किया है, जिसके साथ यूजर्स तय कर सकते हैं कि उनकी पोस्ट पर कौन कॉमेंट कर पाएगा। इस फीचर को सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म पर देखने को मिल रहे हेट स्पीच के मामलों पर लगाम लगाने के लिए इंट्रोड्यूस किया गया है। माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर पर भी पिछले साल ऐसा ही फीचर दिया गया था, जिसके साथ यूजर्स तय कर सकते हैं कि उनके ट्वीट का रिप्लाइ कौन कर सकेगा।
इस तरह यूजर्स को मिलेगा कंट्रोल
नए टूल की मदद से यूजर्स को पूरा नियंत्रण मिलेगा कि उनकी पोस्ट पर कैसे कॉमेंट्स दिखेंगे और न्यूज फीड में क्या दिखेगा। कंपनी ने बताया है कि नए टूल्स की मदद से यूजर्स तय कर पाएंगे कि उनके पोस्ट पर कौन कॉमेंट कर पाएगा। इसके अलावा यूजर्स न्यूज फीड में दिखने वाले कंटेंट में बदलाव कर सकेंगे, जिससे उन्हें वैसे पोस्ट दिखें जिसमें उन्हें इंटरेस्ट है। न्यूज फीड रिकमेंडेंड में क्या दिखेगा, यह भी यूजर्स खुद तय कर पाएंगे।
ऐसे बदल सकते हैं पोस्ट कॉमेंट सेटिंग्स
पोस्ट्स पर कॉमेंट्स रिस्ट्रिक्शंस पूरे अकाउंट पर या फिर अलग-अलग पोस्ट्स के लिए लगाए जा सकते हैं। नए फीचर के साथ आप चुन सकते हैं कि आपकी पोस्ट पर किसी कॉमेंट करने की अनुमति होगी। यहां यूजर्स को पब्लिक, फ्रेंड्स और पीपल एंड पेजेस मेंशंड जैसे तीन विकल्प दिए गए हैं। इसके लिए प्रोफाइल पर जाकर तीन डॉट्स पर टैप करना होगा और 'हू कैन कॉमेंट ऑन योर पोस्ट' चुनना होगा।
इस तरह कंट्रोल कर पाएंगे न्यूज फीड
यूजर्स को न्यूज फीड में कैसे पोस्ट दिखेंगे, इसपर भी उन्हें बेहतर नियंत्रण दिया जा रहा है। न्यूज फीड के टॉप पर दिखने वाले मेन्यू में फेसबुक अब फीड फिल्टर बार दे रही है, जिससे यूजर्स फेवरेट्स और मोस्ट रिसेंटली जैसे फिल्टर्स अप्लाई कर सकेंगे। फेवरेट्स फिल्टर के साथ यूजर्स 30 दोस्तों तक को चुन पाएंगे, जिनके पोस्ट ऊपर दिखाए जाएंगे। इस तरह यूजर्स को प्लेटफॉर्म पर पर्सनलाइज्ड व्यू मिलेगा और पसंद के पोस्ट दिखेंगे।
यूजर्स हर पोस्ट में कर सकते हैं चुनाव
अगर आपको फेसबुक न्यूज फीड में दिख रही कोई पोस्ट नहीं देखनी है तो आप 'व्हाई आई एम सीइंग दिस?' विकल्प चुन सकते हैं। फेसबुक इस विकल्प को भी एक्सपैंड कर रही है, जो फीड में दिखने वाली खबरों और दूसरे अपडेट्स के साथ दिखता है। अगर यूजर्स किसी खास तरह की खबरें या अपडेट्स नहीं देखना चाहते तो यह काम आता है। यह फीचर अब यूजर्स को फ्रेंड्स, पेजेस और ग्रुप्स से जुड़े कंटेंट के लिए भी मिलेगा।