Page Loader
फेसबुक ने लॉन्च किया क्लबहाउस ऐप जैसा Q&A प्लेटफॉर्म 'हॉटलाइन'

फेसबुक ने लॉन्च किया क्लबहाउस ऐप जैसा Q&A प्लेटफॉर्म 'हॉटलाइन'

Apr 08, 2021
05:42 pm

क्या है खबर?

ऑडियो बेस्ड ऐप क्लबहाउस जैसे फीचर्स ढेरों सोशल मीडिया ऐप्स ऑफर करने लगी हैं और इसमें जुड़ने वाला नया नाम फेसबुक है। पिछले साल लोकप्रिय हुई क्लबहाउस ऐप की तर्ज पर अब फेसबुक 'हॉटलाइन' नाम की एक्सपेरिमेंटल ऐप लेकर आई है। यह एक सवाल-जवाब आधारित प्लेटफॉर्म है, जिसमें लाइव स्ट्रीमिंग का सपोर्ट भी दिया गया है। इस ऐप को फेसबुक की एक्सपेरिमेंटल ऐप टीम NPE की ओर से तैयार और लॉन्च किया गया है।

रिपोर्ट

वीडियो का इस्तेमाल कर सकता है होस्ट

टेकक्रंच की रिपोर्ट में नए हॉटलाइन ऐप के बारे में जानकारी दी गई है। रिपोर्ट के मुताबिक, हॉटलाइन बाय फेसबुक ऐप का कोर फंक्शन बेशक क्लबहाउस ऐप से मिलता-जुलता हो लेकिन इसमें होस्ट वीडियो का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। होस्ट्स ऐप में Q&A प्रेजेंटेशन भी शेड्यूल कर सकते हैं और क्लबहाउस के कैजुअल चैट्स के मुकाबले इससे मीटिंग वाला अनुभव लिया जा सकता है। हॉटलाइन पर होस्ट्स अपने सेशन ऑडियो और वीडियो फॉरमेट्स में रिकॉर्ड कर सकते हैं।

हॉटलाइन

ऐसे काम करेगा नया हॉटलाइन प्लेटफॉर्म

नई हॉटलाइन ऐप का कोर फीचर और काम करने का तरीका Q&A आधारित है। होस्ट को टेक्स्ट के तौर पर व्यूअर्स से सवाल मिलते हैं और वह सेशन के दौरान उनके जवाब दे सकता है। बेशक यह होस्ट और ऑडियंस जैसा इंटरफेस लगे लेकिन होस्ट चाहे तो ऑडियंस मेंबर्स को उनके सवाल लाइव पूछने के लिए इनवाइट कर सकता है। क्लबहाउस में ज्यादा कंट्रोल होस्ट के पास होता है और हॉटलाइन पूरी तरह होस्ट पर निर्भर है।

लॉगिन

ट्विटर की मदद से लॉगिन का विकल्प

हॉटलाइन ऐप में यूजर्स अपने ट्विटर अकाउंट की मदद से लॉगिन कर सकते हैं और इसके बाद अपनी पहचान SMS की मदद से वेरिफाइ करनी होती है। प्लेटफॉर्म सभी के लिए उपलब्ध होगा और इसमें कोई ऑडियंस साइज लिमिट नहीं रखी गई है। हॉटलाइन की वेबसाइट लाइव हो गई है लेकिन यह प्लेटफॉर्म अब तक भारत में उपलब्ध नहीं है। बता दें, क्लबहाउस ऐप में भी ऑडियो चैट रूम होस्ट करने और उसमें हिस्सा लेने का विकल्प मिलता है।

जानकारी

फेसबुक भी देगी क्लबहाउस जैसा फीचर

ट्विटर और फेसबुक जैसी सोशल मीडिया साइट्स भी अपने यूजर्स को क्लबहाउस ऐप जैसे फीचर्स देने पर काम कर रही हैं। ट्विटर पर स्पेसेज फीचर मिलना शुरू हो गया है, वहीं फेसबुक अपनी मेसेंजर सेवा में ऑडिया रूम्स बनाने का विकल्प दे सकती है।