LOADING...
फेसबुक मेसेंजर में व्हाट्सऐप यूजर्स के साथ चैट करने का विकल्प, मिलेगा बड़ा अपडेट

फेसबुक मेसेंजर में व्हाट्सऐप यूजर्स के साथ चैट करने का विकल्प, मिलेगा बड़ा अपडेट

Apr 19, 2021
05:30 pm

क्या है खबर?

फेसबुक अपनी लोकप्रिय ऐप्स को आपस में इंटीग्रेट कर यूजर्स को बेहतर एक्सपीरियंस देने का काम कर रही है। व्हाट्सऐप, इंस्टाग्राम, फेसबुक और फेसबुक मेसेंजर के कई फीचर्स एक-दूसरे से जुड़े हैं। अब सोशल मीडिया कंपनी की कोशिश मेसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप और फेसबुक को आपस में जोड़ने की है। नए लीक्स में सामने आया है कि यूजर्स जल्द फेसबुक मेसेंजर की मदद से व्हाट्सऐप कॉन्टैक्ट्स के साथ भी चैटिंग कर पाएंगे।

लीक्स

आपस में जुड़ेंगे फेसबुक मेसेंजर और व्हाट्सऐप

लीक्सटर अलेसांद्रो पाल्लुजी की ओर से शेयर किए गए लीक में कहा गया है कि जल्द फेसबुक मेसेंजर यूजर्स व्हाट्सऐप यूजर्स के साथ चैटिंग कर पाएंगे। ऐसा करने के लिए मेसेंजर यूजर्स को अपने फोन में व्हाट्सऐप ऐप्लिकेशन खोलने की जरूरत नहीं पड़ेगी। मेसेंजर इस्तेमाल करने वाले यूजर्स अपने फेसबुक फ्रेंड्स के अलावा व्हाट्सऐप कॉन्टैक्ट्स के साथ भी चैटिंग कर पाएंगे और इसके लिए लंबी प्रक्रिया से नहीं गुजरना होगा।

स्क्रीनशॉट

लीक्सटर ने शेयर किया फीचर का फर्स्ट लुक

पालुज्जी ने मेसेंजर और व्हाट्सऐप इंटीग्रेशन से जुड़े फीचर का फर्स्ट लुक भी शेयर किया है। स्क्रीनशॉट में साफ दिख रहा है कि फेसबुक मेसेंजर यूजर प्लेटफॉर्म पर मौजूद व्हाट्सऐप यूजर के साथ चैटिंग कर रहा है। चैट इंटरफेस काफी हद तक फेसबुक मेसेंजर जैसा दिख रहा है और व्हाट्सऐप चैट बबल नजर आता है। सामने आया है कि मेसेंजर यूजर्स फोन में व्हाट्सऐप इंस्टॉल ना होने पर भी व्हाट्सऐप यूजर्स के साथ चैटिंग कर सकेंगे।

इंटीग्रेशन

करना पड़ सकता है लंबा इंतजार

मेसेंजर से जुड़े इस फीचर से जुड़े लीक्स पहली बार सामने नहीं आए हैं और जुलाई, 2020 में भी एक रिपोर्ट में इस इंटीग्रेशन का जिक्र किया गया था। लीक्स और अफवाहों में कहा गया है कि फेसबुक इस फीचर पर काम कर रही है, हालांकि इसके रोलआउट को लेकर अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगी। फेसबुक ने आधिकारिक रूप से इस फीचर के रोलआउट से जुड़े संकेत नहीं दिए हैं, इसलिए यूजर्स को अभी लंबा इंतजार करना पड़ सकता है।

फीचर्स

व्हाट्सऐप को जल्द मिलेंगे कई फीचर्स

लोकप्रिय मेसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप पर यूजर्स को जल्द कई नए फीचर्स मिलने वाले हैं। मल्टी-डिवाइस सपोर्ट, एंड्रॉयड डिवाइसेज और आईफोन के बीच चैट ट्रांसफर और एनिमेटेड स्टिकर्स जैसे कई फीचर्स की टेस्टिंग कंपनी बीटा वर्जन में लंबे वक्त से कर रही है। इसके अलावा फेसबुक ने व्हाट्सऐप की प्राइवेसी पॉलिसी में बदलाव करने का फैसला भी किया है। व्हाट्सऐप की अपडेटेड प्राइवेसी पॉलिसी 15 मई के बाद लागू हो सकती है।