Page Loader
गूगल डॉक्स, वर्डप्रेस और ब्लॉगर में ट्रांसफर कर पाएंगे फेसबुक नोट्स, आया नया टूल

गूगल डॉक्स, वर्डप्रेस और ब्लॉगर में ट्रांसफर कर पाएंगे फेसबुक नोट्स, आया नया टूल

Apr 20, 2021
01:41 pm

क्या है खबर?

फेसबुक ने अपने प्लेटफॉर्म में एक नया टूल जोड़ने की घोषणा की है, जिसकी मदद से यूजर्स अपने नोट्स थर्ड-पार्टी सेवाओं में ट्रांसफर कर पाएंगे। यानी कि सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म पर सेव किए गए नोट्स अब यूजर्स गूगल डॉक्स, वर्डप्रेस या ब्लॉगर में ट्रांसफर कर सकते हैं। बीते दिनों ऐपल ने भी एक फीचर की जानकारी दी थी, जिसकी मदद से यूजर्स अपनी तस्वीरें गूगल फोटोज में ट्रांसफर कर सकते हैं। अब फेसबुक भी नया पोर्टेबिलिटी फीचर लेकर आई है।

ब्लॉग

ब्लॉग पोस्ट में दी नए टूल से जुड़ी जानकारी

सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक पहले ही अपने यूजर्स को उनकी तस्वीरें और वीडियोज ब्लैकब्लेज, ड्रॉपबॉक्स, गूगल फोटोज और दूसरी थर्ड-पार्टी सेवाओं पर ट्रांसफर करने का विकल्प देती है। यूजर्स के लिए तस्वीरें और पोस्ट्स दूसरी सेवाओं पर ट्रांसफर करने का काम पारदर्शी और पहले से आसान बनाया गया है। कंपनी ने एक ब्लॉग पोस्ट में नए डाटा ट्रांसफर टूल से जुड़ी जानकारी दी और इसका नाम 'ट्रांसफर योर इन्फॉर्मेशन' रखा है।

प्राइवेसी

यूजर्स प्राइवेसी और सुरक्षा पर दिया जोर

फेसबुक ने कहा है कि कंपनी का नया टूल प्राइवेसी और डाटा सुरक्षा को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। यही वजह है कि अलग-अलग सेवाओं के बीच डाटा ट्रांसफर से पहले पासवर्ड एंटर करना जरूरी होगा। इसी तरह फेसबुक से दूसरी सेवा में भेजे जाते वक्त डाटा एनक्रिप्टेड होगा, यानी कि ट्रांसफर की प्रक्रिया के दौरान कोई थर्ड पार्टी यूजर्स का डाटा ऐक्सेस नहीं कर पाएंगी और इसमें सेंध नहीं लगाई जा सकेगी।

तरीका

ऐसे काम करेगा फेसबुक का नया टूल

जो यूजर्स नए फेसबुक डाटा ट्रांसफर टूल का इस्तेमाल करना चाहते हैं, उन्हें फेसबुक में लॉगिन कर सेटिंग्स सेक्शन में जाना होगा। इसके बाद 'योर फेसबुक इन्फॉर्मेशन' पर क्लिक करना होगा। यहां 'ट्रांसफर योर इन्फॉर्मेशन' विकल्प चुनने पर यूजर्स को डाटा ट्रांसफर का तरीका बताया जाएगा और पासवर्ड मांगा जाएगा। यहीं, चुनना होगा कि यूजर्स किस सर्विस पर डाटा ट्रांसफर करना चाहते हैं। पासवर्ड एंटर कर स्टेप्स फॉलो करने के साथ ही डाटा ट्रांसफर की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

प्रोजेक्ट

डाटा ट्रांसफर प्रोजेक्ट का हिस्सा बनी कई कंपनियां

साल 2018 में एक नया ओपेन-सोर्स, सर्विस-टू-सर्विस डाटा पोर्टेबिलिटी प्लेटफॉर्म 'डाटा ट्रांसफर प्रोजेक्ट' नाम से लॉन्च किया गया था। इस प्रोजेक्ट की मदद से यूजर्स ऑनलाइन सर्विस प्रोवाइडर्स के बीच अपना डाटा मूव या ट्रांसफर कर सकते हैं। डाटा ट्रांसफर प्रोजेक्ट से कई कंपनियां जुड़ी हैं और ऐपल, फेसबुक, गूगल, माइक्रोसॉफ्ट और ट्विटर जैसे बड़े नाम इसका हिस्सा हैं। इसी प्रोजेक्ट के साथ दूसरे ब्रैंड्स भी डाटा ट्रांसफर से जुड़े टूल्स यूजर्स को दे सकते हैं।