
स्नैपचैट में आया लाइव लोकेशन शेयरिंग फीचर, शेयर कर सकेंगे रियल-टाइम लोकेशन
क्या है खबर?
लोकप्रिय मेसेजिंग ऐप स्नैपचैट की ओर से शुक्रवार को नया टेंपोरेरी लाइव लोकेशन फीचर लॉन्च किया गया है।
इस फीचर की मदद से यूजर्स अपनी रियल-टाइम लोकेशन दोस्तों के साथ शेयर कर सकेंगे।
सभी यूजर्स के लिए रोलआउट हो रहे इस फीचर के साथ वे दोस्तों से मिलने के लिए या फिर कहीं अकेले होने पर अपनी सही लोकेशन बता सकते हैं।
नया फीचर ऐप में इंटीग्रेट किए गए स्नैप मैप लोकेशन शेयरिंग विकल्प से अलग है।
फीचर
15 मिनट से आठ घंटे तक के लिए शेयरिंग
नए लाइव लोकेशन शेयरिंग फीचर के साथ यूजर्स स्नैपचैट पर अपने दोस्तों के साथ लोकेशन से जुड़े अपडेट्स 15 मिनट से लेकर आठ घंटे तक के लिए भेज पाएंगे।
यह फीचर दोस्तों के बीच केवल इंडिविजुअल बेसिस पर काम करता है।
यानी कि यूजर्स की लोकेशन प्लेटफॉर्म्स पर दोस्तों के ग्रुप या पूरी कम्युनिटी को नहीं दिखेगी और केवल उसी दोस्त के साथ शेयर की जाएगी, जिसे ऐप की लिस्ट में से चुना गया होगा।
पॉप-अप
पॉप-अप विंडो में दिखाई जाएगी लाइव लोकेशन
स्नैपचैट पर किसी के साथ लोकेशन शेयर करने से पहले उसका फ्रेंड्स लिस्ट में शामिल होना जरूरी है।
लोकेशन शेयर करने के बाद यूजर्स को एक पॉप-अप विंडो दिखाई जाएगी, जिसमें वे अपने दोस्त की लाइव लोकेशन देख सकेंगे।
साफ है कि लाइव लोकेशन फीचर केवल क्लोज फ्रेंड्स और परिवार के साथ लोकेशन शेयरिंग के लिए आया है।
कंपनी नहीं चाहेगी कि नए फीचर के साथ यूजर्स की प्राइवेसी को नुकसान पहुंचे।
तरीका
लाइव लोकेशन ऐसे शेयर कर पाएंगे यूजर्स
लाइव लोकेशन शेयर करने के लिए स्नैपचैट ऐप को लेटेस्ट वर्जन पर अपडेट करने के बाद उस दोस्त के प्रोफाइल पर जाना होगा, जिसके साथ लोकेशन शेयर करनी है।
प्रोफाइल स्क्रॉल डाउन करने पर 'शेयर माय लाइव लोकेशन' ऑप्शन मिलेगा।
स्नैपचैट पॉप-अप मेसेज में नए फीचर के बारे में जानकारी देगी और 'साउंड्स गुड!' पर टैप करना होगा।
टाइम फ्रेम चुनने के बाद दोस्त के साथ लोकेशन शेयर कर दी जाएगी।
मैप
स्नैप मैप से जुड़ा है नया लोकेशन फीचर
मेसेजिंग ऐप में टेंपोरेरी लाइव लोकेशन फीचर मौजूदा स्नैप मैप के एक्सटेंशन के तौर पर आया है, जिसे जून, 2017 में लॉन्च किया गया था।
स्नैप मैप के साथ मिलने वाले मौजूदा लोकेशन शेयरिंग फीचर के साथ यूजर्स अपनी लोकेशन सभी को मैप पर दिखा सकते हैं।
नया फीचर व्हाट्सऐप में मिलने वाले लोकेशन शेयरिंग विकल्प की तरह ही काम करता है।
स्नैपचैट ऐप पर एकसाथ कई दोस्तों के साथ लाइव लोकेशन शेयर करने का विकल्प नहीं दिया गया है।
फीडबैक
यूजर्स से मिली प्रतिक्रिया के बाद आया फीचर
स्नैपचैट की पैरेंट कंपनी स्नैप ने बताया है कि नया लोकेशन शेयरिंग फीचर कम्युनिटी फीडबैक के आधार पर डिजाइन किया गया है।
कंपनी ने समझा है कि स्नैपचैट यूजर्स मौजूदा स्नैप मैप का अपने दोस्तों के साथ कैसे इस्तेमाल कर रहे हैं।
पिछले साल कंपनी ने एक्सप्लोर और मेमोरीज लेयर्स को स्नैप मैप का हिस्सा बनाया था, जिससे यूजर्स को लोकेशन आधारित नए अनुभव मिलते हैं।
हाल ही में स्नैपचैट स्टोरीज में विज्ञापन दिखना शुरू हुए हैं।
यूजरनेम
अपना यूजरनेम बदल पाएंगे स्नैपचैट यूजर्स
स्नैपचैट ऐप यूजर्स को उनका यूजरनेम बदलने का विकल्प देने वाली है, जिससे जुड़ा नया फीचर अगले सप्ताह रोलआउट किया जाएगा।
इस तरह बिना पुराने दोस्त, स्नैप स्कोर, स्नैप कोड और मेमोरीज गंवाए अब नया यूजरनेम चुना जा सकेगा।
The Verge की रिपोर्ट के मुताबिक, नया फीचर अगले सप्ताह 23 फरवरी के बाद से सभी एंड्रॉयड और iOS यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा।
हालांकि, यूजर्स साल भर में केवल एक बार अपना यूजरनेम बदल पाएंगे।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
स्नैपचैट पिछले साल ऑगमेंटेड रिएलिटी (AR) ग्लासेज लेकर आई है। इन AR ग्लासेज की मदद से क्रिएटर्स अपने लेंस और फिल्टर्स सीधे असली दुनिया की चीजों पर आजमाकर देख सकते हैं और यूजर्स को इमर्सिव AR एक्सपीरियंस देने के नए तरीके खोज सकते हैं।