ट्विटर चुनिंदा अकाउंट्स को दे रही है नया फीचर, दिखा सकेंगे अपनी अलग पहचान
माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर की ओर से ऑटोमेटेड अकाउंट्स के लिए नया फीचर रोलआउट किया गया है। ऑटोमेटेड या बॉट अकाउंट्स अब अपने प्रोफाइल पर खास लेबल दिखा सकते हैं और अपनी पहचान 'गुड बॉट्स' के नाम पर कर सकेंगे। इस बदलाव के बाद ऑटोमेटेड अकाउंट्स और इंसानी यूजर्स की ओर से चलाए जा रहे अकाउंट्स के बीच अंतर करना आसान हो जाएगा। कंपनी लंबे वक्त से ऐसे फीचर की टेस्टिंग कर रही थी।
कंपनी ने ट्वीट में दी जानकारी
सोशल मीडिया कंपनी ने बताया है कि ऑटोमेटेड अकाउंट्स को उनके प्रोफाइल पर नया लेबल दिखाने का विकल्प दिया जा रहा है। यह लेबल सभी यूजर्स को बॉट के बारे में ज्यादा जानकारी देगा और उसके भरोसेमंद होने की पुष्टि करेगा। ट्विटर का कहना है कि यूजर्स इस लेबल की मदद से समझ पाएंगे कि कौन सा बॉट अकाउंट उनके काम का है, कौन सा अकाउंट फॉलो किया जाना चाहिए और किससे जुड़ना बेहतर होगा।
यूजर्स की प्रतिक्रिया के आधार पर आया नया फीचर
कंपनी ने बताया है कि नया अपडेट यूजर्स से मिली प्रतिक्रिया और रिसर्च के बाद आया है, जिसमें कहा गया है कि यूजर्स किसी अकाउंट से जुड़ने से पहले उसके बारे में ज्यादा जानना चाहते हैं। ट्विटर ने आधिकारिक बयान में कहा, "लेबल की मदद से 'गुड बॉट्स' (जिनकी मदद से सही जानकारी शेयर कर ट्विटर अनुभव बेहतर बनाया जाता है) को पहचानना आसान होगा और यूजर्स इनपर भरोसा कर सकेंगे।"
जरूरी अपडेट्स देते हैं ऑटोमेटेड बॉट्स
ऑटोमेड अकाउंट्स या गुड बॉट्स यूजर्स को प्लेटफॉर्म पर रोज जरूरी जानकारी और अपडेट्स देते हैं। इन बॉट्स की मदद से कोविड-19 अपडेट्स से लेकर मौसम, वैक्सिनेशन स्टेटस, ट्रैफिक की जानकारी और इंटर्नशिप या नौकरी के मौके भी शेयर किए जाते हैं। ट्विटर ने कहा है कि कंपनी यूजर्स की टाइमलाइन को बेहतर बनाने के लिए ऐसे अकाउंट्स की मदद कर रही है, जो सटीक जानकारी सही सोर्स से दिखाते हैं।
गुड बॉट्स को फॉलो करने से होगा फायदा
ट्विटर ने कहा, "डिवेलपर्स की एक बड़ी कम्युनिटी है, जो बॉट अकाउंट्स को काम का और मजेदार बनाने की कोशिश कर रही है। गुड बॉट्स की मदद से यूजर्स को वक्त पर सटीक जानकारी मिलती रहती है।" बता दें, बॉट अकाउंट्स को कोई इंसानी यूजर ऑपरेट नहीं करता और ये किसी एक सोर्स पर आने वाली जानकारी को अपने आप ट्वीट कर देते हैं। इस तरह सोशल मीडिया ऐप पर ही जरूरी अपडेट्स यूजर्स को मिल जाते हैं।
छह डायरेक्ट मेसेजेस पिन करने का विकल्प मिला
ट्विटर यूजर्स को डायरेक्ट मेसेजेस (DMs) सेक्शन में छह कॉन्टैक्ट्स तक पिन करने का विकल्प दिया जा रहा है। यानी कि अब जरूरी कॉन्टैक्ट्स की ओर से भेजे गए मेसेजेस सबसे ऊपर दिखेंगे। इससे पहले तक ट्विटर यूजर्स केवल एक कन्वर्सेशन ही DM सेक्शन में सबसे ऊपर पिन कर पाते थे। जल्द यूजर्स को ट्वीट पर एक DM या डायरेक्ट मेसेज बटन भी दिखाया जा सकता है। इसपर टैप कर यूजर्स ट्विटर टाइमलाइन से ही कन्वर्सेशन शुरू कर सकेंगे।
न्यूजबाइट्स प्लस
माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर का नाम पहले 'फ्रेंडस्टॉकर' रखा जाना था और लॉन्च के वक्त इसकी स्पेलिंग 'Twttr' लिखी गई थी। वहीं, कंपनी के नीली चिड़िया वाले लोगो का नाम 'लैरी' है। पहले तीन साल ट्विटर को एक डॉलर का भी रेवन्यू नहीं मिला था।