
मार्क जुकरबर्ग के वर्चुअल मेटावर्स वर्जन पर भरोसा नहीं- पूर्व गूगल CEO एरिक श्मिट
क्या है खबर?
वर्चुअल रिएलिटी और वर्चुअल दुनिया से जुड़ी टेक्नोलॉजी बेशक लंबे वक्त से मार्केट में है, लेकिन फेसबुक की ओर से नाम बदलकर मेटा करने के बाद मेटावर्स चर्चा में आया है।
फेसबुक के अलावा ढेरों बड़ी कंपनियां मेटावर्स का हिस्सा बन रही हैं और इसमें निवेश कर रही हैं।
हालांकि, मेटावर्स को लेकर मिली-जुली राय सामने आई है और अब पूर्व गूगल CEO एरिक एमर्सन श्मिट ने इसपर राय दी है।
राय
मेटावर्स को लेकर सभी की सहमति नहीं
पूर्व गूगल CEO एरिक श्मिट ने आस्पेन आइडियाज फेस्टिवल, कोलराडो में मेटावर्स पर अपनी राय रखी।
उनसे पूछा गया था कि क्या प्लेटफॉर्म वैश्विक संबंधों को प्रभावित करेगा, जिसपर उन्होंने मेटावर्स से जुड़ी भ्रम की स्थिति पर बात की।
उन्होंने कहा, "इस बात पर कोई सहमति नहीं है कि मेटावर्स क्या है, भले ही एक कंपनी ने इसे परिभाषित करने के लिए अपना नाम बदल लिया हो।"
जाहिर तौर पर नाम बदलने की बात उन्होंने मेटा के परिपेक्ष्य में कही।
वर्चुअल दुनिया
गेमिंग और डिजिटल करेंसी से होगी शुरुआत
मेटावर्स में वर्चुअल लैंड खरीदने के कॉन्सेप्ट पर श्मिट ने कहा कि वे प्लेटफॉर्म पर रियल-स्टेट खरीदने को लेकर चिंतित नहीं हैं।
उन्होंने कहा कि मेटावर्स या वर्चुअल दुनिया की शुरुआत गेमिंग और डिजिटल करेंसी के आसपास होगी और इससे जुड़े ट्रेंड्स देखने को मिल रहे हैं।
श्मिट ने कहा, "मैं खुद भी मेटावर्स में बड़े स्तर पर प्राइवेट रियल-स्टेट खरीदने को लेकर चिंतित नहीं हूं, यह ऐसी बात नहीं है, जो मुझे रोज परेशान करे।"
इतिहास
पिछले साल भी किया था मेटावर्स का जिक्र
पूर्व गूगल CEO ने पहली बार मेटावर्स पर बात नहीं की है। पिछले साल CNBC के स्क्वैक बॉक्स शो में उन्होंने कहा था कि मेटा की ओर से मेटावर्स बनाए जाने को लेकर वह आश्वस्त नहीं हैं।
श्मिट ने कहा था, "मैं मेटावर्स में शानदार इनोवेशंस देखना चाहता हूं। मैं करीब पिछले 30 साल से इंतजार कर रहा हूं.. हालांकि फेसबुक वह मेटावर्स तैयार करेगी या नहीं, मुझे नहीं पता।"
वजह
क्या श्मिट के वर्जन से अलग है मौजूदा मेटावर्स?
एरिक ने कहा है कि उन्हें मेटा CEO मार्क जुकरबर्ग की ओर से तैयार किए जा रहे मेटावर्स वर्जन पर भरोसा नहीं है।
संभव है कि एरिक मेटावर्स को जिस तरह देखते हैं, मौजूदा वर्जन उससे कहीं दूर हो और उन इनोवेशंस तक ना पहुंचा हो।
मेटावर्स और उसके भविष्य को लेकर एक्सपर्ट्स की मिली-जुली राय है। इसके बावजूद माइक्रोसॉफ्ट, डिज्नी, रोब्लॉक्स, एयरटेल, सैमसंग, HTC, MG मोटर और स्पॉटिफाइ जैसी कंपनियां इसमें निवेश कर चुकी हैं।
मस्क
एलन मस्क ने भी मेटावर्स पर उठाए हैं सवाल
टेस्ला CEO एलन मस्क भी मेटावर्स के आइडिया को व्यावहारिक नहीं मानते।
मेटा जिस मेटावर्स को इंटरनेट का भविष्य बता रही है, मस्क को नहीं लगता कि यूजर्स उस वर्चुअल दुनिया को असली से ज्यादा महत्व देंगे।
एलन ने यह मानने से इनकार कर दिया कि इंटरनेट यूजर्स जल्द एक हाइपर-वर्चुअल दुनिया का हिस्सा बन जाएंगे।
यूट्यूब चैनल 'द बेबिलॉन बी' पर इंटरव्यू में उन्होंने कहा, "कोई भी अपने चेहरे से स्क्रीन बांधकर नहीं रहना चाहता।"