
दुनिया की पहली 'बिटकॉइन सिटी' बनाने जा रहा है यह देश, प्रेसीडेंट ने दी जानकारी
क्या है खबर?
क्रिप्टोकरेंसी को इंटरनेट की दुनिया और मेटावर्स का भविष्य माना जा रहा है और अब एक अमेरिकी देश अल साल्वाडोर दुनिया की पहली 'बिटकॉइन सिटी' बनाने जा रही है।
इस शहर को बिटकॉइन-बैक्ड बॉन्ड्स की मदद से फंड किया जाएगा।
अल साल्वाडोर के प्रेसीडेंट नईब बकेले ने बीते दिनों इस बात की जानकारी दी है।
बता दें, इस साल सितंबर में अल साल्वाडोर बिटकॉइन को लीगल टेंडर के तौर पर स्वीकार करने वाला पहला देश बना था।
घोषणा
बिटकॉइन प्रमोशन इवेंट में की घोषणा
करीब एक सप्ताह लंबे बिटकॉइन प्रमोशन से जुड़े इवेंट के आखिरी दिन अल साल्वाडोर के प्रेसीडेंट नईब ने कहा कि देश दुनिया की पहली बिटकॉइन सिटी बनाएगा।
उन्होंने बताया कि इस शहर को ला यूनियन के पूर्वी क्षेत्र में बसाया जाएगा और इसे एक ज्वालामुखी के जियोथर्मल टावर से पावर मिलेगी।
इस शहर में रहने वाले लोगों पर किसी तरह का टैक्स नहीं लगाया जाएगा और उन्हें केवल वैल्यू-ऐडेड टैक्स (VAT) देना होगा।
निवेश
प्रेसीडेंट ने की शहर में निवेश की मांग
नईब ने कहा, "यहां निवेश करें और अपनी जरूरत के हिसाब से पैसे कमाएं।"
पूरी तरह बिटकॉइन पर आधारित इस शहर बसाने को लेकर नईब का आइडिया 'एक पूरी तरह इकोलॉजिकल शहर बनाना है, जो ज्वालामुखी की ऊर्जा से पावर्ड होगा और बिटकॉइन पर आधारित होगा।'
बिटकॉइन को वर्चुअल दुनिया में क्रिप्टोकरेंसी के तौर पर स्वीकार किया गया है और कई ऑनलाइन सेवाएं भी बिटकॉइन्स की मदद से भुगतान ले रही हैं।
टैक्स
बॉन्ड्स की फंडिंग में इस्तेमाल होगा VAT
बिटकॉइन सिटी में रहने वाले लोगों से लिए जाने वाले VAT का आधा हिस्सा इसे तैयार करने के लिए इस्तेमाल होने वाले बॉन्ड्स की फंडिंग में लगाया जाएगा।
वहीं, बाकी आधे VAT का इस्तेमाल शहर की साफ-सफाई जैसी दूसरी जरूरतों को पूरा करने के लिए किया जाएगा।
नईब का कहना है कि इस शहर को तैयार करने और पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर को बनाने में करीब तीन लाख बिटकॉइन्स का खर्च आएगा।
विरोध
अल साल्वाडोर में बिटकॉइन का विरोध
बेशक अल साल्वाडोर के प्रेसीडेंट की योजना दुनिया की पहली बिटकॉइन सिटी बनाने की है या फिर इस देश में बिटकॉइन को सबसे पहले लीगल टेंडर बनाया गया, इस देश में बिटक़इन का विरोध भी हो रहा है।
ओपीनियन पोल्स दिखा रहे हैं कि प्रेसीडेंट के बिटकॉइन से जुड़े प्यार को लेकर सभी खुश नहीं हैं और सरकार का विरोध करने वाले भी बड़ी संख्या में हैं।
ऐसे में शहर बनाए जाने का विरोध देखने को मिल सकता है।
डिजाइन
ऐसा होगा बिटकॉइन सिटी का डिजाइन
नईब जो शहर बसाने जा रहे हैं, उसे गोल आकार में बसाया जाएगा, जिसमें एय़रपोर्ट से लेकर घर और कॉमर्शियल एरियाज तक शामिल होंगे।
इस शहर के बीच में एक सेंट्रल प्लाजा होगा, जिसे बिटकॉइन सिंबल की तरह डिजाइन किया जाएगा।
उन्होंने कहा, "यह शहर दुनिया के लिए अल साल्वाडोर का फाइनेंशियल सेंटर बनेगा।"
संभव है कि अल साल्वाडोर के बाद दूसरे देश भी बिटकॉइन से जुड़े शहर के आइडिया को स्वीकार करें।