सच्चे ऐपल फैन बनना चाहते हैं? खर्च करने होंगे करीब 22 लाख रुपये
अमेरिका की टेक कंपनी ऐपल दुनिया के सबसे बड़े टेक ब्रैंड्स में शामिल है। ऐपल के ज्यादातर प्रोडक्ट महंगे होने के चलते मिडिल क्लास लोगों की पहुंच से दूर होते हैं। कभी सोचा है कि अगर आप ऐपल फैन बनना चाहते हों और आपके पास खर्च करने के लिए ढेर सारे पैसे हों, तो ऐपल के सभी बेस्ट डिवाइसेज खरीदने के लिए आपको कितना पैसा खर्च करना पड़ेगा? आइए इस बारे में जानते हैं।
आईफोन और आईपैड
साल 2020 में लॉन्च आईफोन 12 प्रो मैक्स (iPhone 12 Pro Max) के 512GB मॉडल की कीमत भारत में 1,59,900 रुपये है। ऐपल केयर+ के साथ इसके लिए आपको 1,86,800 रुपये खर्च करने होंगे। अब आईपैड प्रो (iPad Pro) 1TB स्टोरेज, वाई-फाई+सेल्युलर मॉडल बेस्ट स्पेसिफिकेशंस के साथ खरीदने के लिए आपको 1,48,900 रुपये की रकम चुकानी होगी। बता दें, कि ऐपल केयर+ कंपनी की वह सर्विस है, जिससे डिवाइस पर एक्सट्रा प्रोटेक्शन दो या तीन साल के लिए मिलता है।
ऐपल वॉच और एयरपॉड्स
अगर आप सच्चे फैन हैं तो ऐपल वॉच एडिशन टाइटेनियम केस और स्पोर्ट लूप के साथ 83,900 रुपये में खरीदेंगे। ऐपल केयर+ के साथ इसकी कीमत बढ़कर 99,800 रुपये हो जाती है। वियरेबल्स की बात हो रही है तो हाल ही में ऐपल की ओर से लॉन्च किए गए एयरपॉड्स मैक्स (AirPods Max) भी 59,900 रुपये में आप जरूर खरीदेंगे। ऐपल केयर+ के साथ ये आपको 66,800 रुपये में मिलेंगे।
आईपॉड टच और होमपॉड
म्यूजिक सुनने के लिए ऐपल डिवाइस खरीदनी है तो 256GB स्टोरेज वाले सबसे महंगे आईपॉड टच (iPod Touch) की कीमत 39,700 रुपये है। 5,900 रुपये का ऐपल केयर+ इसके साथ लेने पर आईपॉड टच आपको 45,600 रुपये का पड़ेगा। वाइट और स्पेस ग्रे कलर में आने वाले होमपॉड (HomePod) की कीमत 19,900 रुपये है। ऐपल केयर+ के साथ 2020 में लॉन्च यह स्मार्ट स्पीकर आपको 23,800 रुपये में खरीदना होगा।
मैकबुक या आईमैक
आईमैक प्रो (iMac Pro) खरीदना चाहें तो सबसे पावरफुल कन्फिगरेशन में 18-कोर इंटेल Xeon प्रोसेसर, 256GB मेमोरी और 4TB स्टोरेज के अलावा सॉफ्टवेयर्स के साथ इसकी कीमत 13,77,700 रुपये होगी। वहीं, सबसे बड़े डिस्प्ले वाले 16 इंच मैकबुक प्रो (MacBook Pro) की कीमत बेस्ट स्पेसिफिकेशंस के साथ 2,39,900 रुपये चुकानी पड़ेगी। ध्यान रहे कि इन मशीन्स के साथ आप ढेरों एक्सेसरीज भी ऐड कर सकते हैं, लेकिन हमने उन्हें लिस्ट में शामिल नहीं किया है।
ऐपल टीवी और म्यूजिक
प्रीमियम टेक कंपनी के सारे बेस्ट डिवाइस खरीदने के बाद आपको प्रीमियम सर्विसेज भी तो चाहिए। इसके लिए अलग से खर्च करना होगा। अलग-अलग ऐपल म्यूजिक और ऐपल टीवी+ का सब्सक्रिप्शन लेने से बेहतर है कि आप ऐपल वन प्लान लें। ऐपल वन (Apple One) प्लान में ऐपल म्यूजिक, ऐपल टीवी+, ऐपल आरकेड और आईक्लाउड स्टोरेज आपको मिल जाता है। जाहिर सी बात है आप 365 रुपये प्रतिमाह वाला फैमिली प्लान लेंगे, जिसमें 200GB आईक्लाउड स्पेस मिलता है।
कुल कितना खर्च?
इतना खर्च करने के बाद आप सच्चे ऐपल फैन बन चुके हैं। एक बार सबकुछ जोड़कर देखते हैं तो आईफोन, आईपैड, ऐपल वॉच और एयरपॉड पर कुल खर्च ही पांच लाख रुपये से ज्यादा हो चुका है। अगर आप आईमैक या मैकबुक नहीं भी खरीदते हैं तो आप 5,72,000 रुपये से ज्यादा खर्च कर चुके हैं। फिलहाल आपका कुल बजट 21,89,665 रुपये का बन गया है और अब भी आपने ऐपल के सारे एक्सेसरीज और डिवाइसेज नहीं खरीदे हैं।