पानी में गिरा आईफोन 15 महीने बाद मिला, अब भी कर रहा है काम, देखें वीडियो
आए दिन किसी न किसी का फोन पानी में गिर जाता है। पानी में गिरने के बाद फोन ख़राब हो जाता है, लेकिन हाल ही में एक यूट्यूबर की कहानी ने सबको हैरान कर दिया। दरअसल, यूट्यूबर ने पानी में गिरे हुए आईफोन को ढूँढा और देखा कि 15 महीने तक पानी में रहने के बाद भी फोन अच्छे से काम कर रहा है। इस घटना का वीडियो नगेटनॉगिन (nuggetnoggin) नाम के यूट्यूब चैनल ने शेयर किया है। आइए जानें।
तैराकी के दौरान मिला फोन
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि वीडियो शेयर करने वाले यूट्यूबर मिशेल बेनेट नदी से महीनों बाद फोन निकालते हैं और उसे उसके असली मालिक को सौंप देते हैं। इस वीडियो को शेयर किए जाने के बाद से लोग इसे ख़ूब पसंद कर रहे हैं और देखते ही देखते यह वीडियो वायरल हो गया है। एक रिपोर्ट के अनुसार, बेनेट जब दक्षिणी कैरोलिना स्थित एडिस्टो नदी में तैरने के लिए गए थे, तब उन्हें यह फोन मिला।
12 साल की उम्र से कर रहे हैं तैराकी
रिपोर्ट के अनुसार, फोन वाटरप्रूफ़ केस में रखा गया था, जिसकी वजह से इसमें पानी नहीं जा पाया और यह ख़राब नहीं हुआ। बेनेट के यूट्यूब चैनल पर 7.4 लाख सब्सक्राइबर्स हैं। वो नदी में 12 साल की उम्र से तैराकी कर रहे है और चीज़ों की खोज करते हैं। तैराकी के दौरान उन्हें जो भी चीज़ें नदी में मिलती हैं, उसका वो वीडियो बनाकर शेयर करते हैं। बाक़ी चीज़ों की तरह उन्हें इस बार नदी में आईफोन मिला
असली मालिक को पहुँचाया फोन
बेनेट ने जब आईफोन को पानी से निकालने के बाद चार्ज किया, तो देखा कि फोन अभी भी काम कर रहा है। वीडियो में दिखाया गया है कि बेनेट फोन की असली मालिक एरिका तक पहुँच जाते हैं। एरिका को लगता था कि वो अपने मृत पिता के आख़िरी मैसेज को हमेशा के लिए खो चुकी हैं, लेकिन उन्होंने ये फोन देखा तो वो हैरान रह गईं। इस वीडियो को 25 सितंबर को यूट्यूब पर शेयर किया गया था।
इस अनोखी घटना को देखकर हैरान हुए लोग
बता दें कि अब तक इस वीडियो को एक लाख से ज़्यादा लोग देख चुके हैं। इसके अलावा कई लोगों ने इस वीडियो पर कमेंट भी किए हैं, क्योंकि हर कोई इस अनोखी घटना को देखने के बाद हैरान हो गया है।