स्मार्टफोन चोरी हो जाने पर ऐसे करें डाटा डिलीट, ढूंढने की सुविधा भी है उपलब्ध
आज के समय में ज्यादातर लोग स्मार्टफोन्स का उपयोग करते हैं और उसमें उनका जरूरी डाटा होता है। इसके खो जाने या चोरी हो जाने से वे मुसीबत में पड़ सकते हैं। इसलिए लोग अपनी ऐप्स पर लॉक लगा कर रखते हैं और हैकर्स से बचाने के लिए कई उपाय करते हैं। हालांकि, लोगों को तब ज्यादा परेशानी होती है, जब उनका स्मार्टफोन खो जाता है। यहां बताए गए तरीके से स्मार्टफोन खो जाने पर डाटा डिलीट कर सकते हैं।
ऑनलाइन कर सकते हैं डाटा डिलीट
आपका स्मार्टफोन आपके पास नहीं है तब भी आप उसमें से डाटा डिलीट कर सकते हैं। इसके लिए आपके पास इंटरनेट की सुविधा होनी चाहिए। आपको किसी अन्य स्मार्टफोन या कंप्यूटर पर जाकर ब्राउजर में www.google.com/android/find ओपन करना होगा। फिर अपनी जीमेल आईडी से लॉग इन करें। ध्यान रखें कि आईडी वही हो, जिसका उपयोग आप अपने स्मार्टफोन में कर रहे थे। उसके बाद आपके सामने तीन ऑप्शन्स प्ले साउंड, स्कियोर डिवाइस और इरेज डिवाइस आएंगे।
मोबाइल डाटा का ऑन होना है जरूरी
डाटा डिलीट करने के लिए आपको उन ऑप्शन्स में से इरेज डिवाइस को सिलेक्ट करना होगा। इस पर टैप करते ही आप से जीमेल का पासवर्ड मांगा जाएगा। पावर्सड डालते ही आपके स्मार्टफोन का पूरा डाटा डिलीट हो जाएगा। हालांकि, ध्यान रखें कि यह प्रक्रिया तभी काम करेगी, जब आपके चोरी या खोए हुए स्मार्टफोन में मोबाइल डाटा ऑन होगा। बिना इंटरनेट कनेक्शन के यह प्रक्रिया लागू नहीं होगी और आप डाटा डिलीट नहीं कर पाएंगे।
स्मार्टफोन ढूंढने के लिए सिलेक्ट करें यह ऑप्शन
जैसा कि ऊपर बताया गया है कि आपको प्ले साउंड और स्कियोर डिवाइस का ऑप्शन मिलेगा। अगर आपका स्मार्टफोन खो गया है या फिर आप उसे कहीं रखकर भूल गए हैं तो प्ले साउंड पर टैप करें। इससे उसमें रिंग बजने लगेगी। यह रिंग पांच मिनट तक बजेगी और आप आसानी से उसे ढूंढ पाएंगे। इसके अलावा अगर स्मार्टफोन में लोकेशन ऑन होगी तो स्क्रीन पर सामने आ रहे मैप पर वह शो होगा कि वह कहां है।
सिक्योर डिवाइस का क्या है उपयोग?
इसके अलावा सिक्योर डिवाइस का फीचर भी बड़े काम का है। स्कियोर डिवाइस पर टैप कर आपके सामने दो बॉक्स ओपन होकर आ जाएंगे। एक बॉक्स में आप एक मैसेज लिख सकते हैं और दूसरे में अपना नंबर लिख सकते हैं। इससे अगर किसी को आपका स्मार्टफोन मिलेगा तो वह आपसे आसानी से कॉन्टेक्ट कर पाएगा। बता दें कि स्क्रीन पर आपको वे सभी स्मार्टफोन दिखाई देंगे, जिसमें आपने उस जीमेल आईडी से लॉग इन किया होगा।