Page Loader
दुनिया के पाँच सबसे महँगे मोबाइल फोन, कीमत जानकार उड़ जाएँगे आपके होश

दुनिया के पाँच सबसे महँगे मोबाइल फोन, कीमत जानकार उड़ जाएँगे आपके होश

Aug 20, 2019
01:17 pm

क्या है खबर?

आज के इस डिजिटल युग में बिना मोबाइल फोन के जीवन के बारे में सोचा भी नहीं जा सकता। मोबाइल फोन आज के समय में बच्चों से लेकर बूढ़ों तक के हाथ में देखा जा सकता है। हर कोई अपनी स्थिति के अनुसार सस्ता हो या महँगा, मोबाइल फोन तो रखता ही है। वहीं, अरबपति लोग करोड़ों की कीमत वाले मोबाइल फोन रखते हैं। यहाँ दुनिया के पाँच सबसे महँगे मोबाइल फोन के बारे में बताया गया है। आइए जानें।

#1

फैल्कन सुपरनोवा आईफोन 6 पिंक डायमंड: कीमत 350 करोड़ रुपये

फैल्कन सुपरनोवा आईफोन 6 पिंक डायमंड को दुनिया का सबसे महँगा मोबाइल फोन माना जाता है। इसकी कीमत 4.85 करोड़ डॉलर (लगभग 350 करोड़ रुपये) है। यह डिवाइस 24 कैरेट शुद्ध सोने से बना हुआ है और इसके पीछे एक पिंक डायमंड भी लगा है। पहले खबरें थी कि यह मोबाइल फोन भारत के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी के पास है, लेकिन ये खबरें झूठ थी। हाँ, इस तरह का एक आईफोन मौजूद जरूर है।

#2

स्टुअर्ट ह्यूजेस आईफोन 4S इलीट गोल्ड: कीमत 67 करोड़ रुपये

दुनिया का दूसरा सबसे महँगा फोन स्टुअर्ट ह्यूजेस आईफोन 4S इलीट गोल्ड है। फोन का बेजेल हाथ से बनाया गया है और इसमें 100 कैरेट के 500 से ज़्यादा डायमंड लगे हुए हैं। इसका रियर पैनल और लोगो 24 कैरेट सोने से बना है और उसमें भी 53 डायमंड लगे हैं। फोन का होम बटन 7.4 कैरेट डायमंड का है। इसको REX डायनासोर के पॉलिश से ख़ास बनाया गया है। इसकी कीमत 94 लाख डॉलर (लगभग 67 करोड़ रुपये) है।

#3

गोल्डस्ट्राइकर आईफोन 3GS सुप्रीम: कीमत 23 करोड़ रुपये

गोल्डस्ट्राइकर आईफोन 3GS सुप्रीम को भी मशहूर डिज़ाइनर स्टुअर्ट ह्यूजेस ने डिज़ाइन किया है। इस मोबाइल फोन का वजन 271 ग्राम है, जो 22 कैरेट के सोने से बना हुआ है। इसके बेजेल्स में 136 डायमंड, रियर लोगो में 53 डायमंड और होम बटन में एक 7.1 कैरेट का डायमंड लगा हुआ है। फोन में ग्रेनाइट कवर लगा है, जिसे ग्रेनाइट के एक ब्लॉक से बनाया गया है। इसकी कीमत 32 लाख डॉलर (लगभग 23 करोड़ रुपये) है।

#4

डायमंड क्रिप्टो स्मार्टफोन: कीमत 9.3 करोड़ रुपये

कभी दुनिया का सबसे महँगा फोन रहे डायमंड क्रिप्टो स्मार्टफोन को पीटर एलिसन ने डिज़ाइन किया है और जेएससी एंकार्ट ने बनाया है। फोन ठोस प्लैटिनम से बना है, जबकि इसका लोगों पिंक डायमंड से बना हुआ है। फोन की नेविगेशन-की भी डायमंड से बनी हुई है। इसमें 28 राउंड कट डायमंड लगे हैं। फोन में 10 दुर्लभ नीले डायमंड के साथ कुल 50 डायमंड लगे हैं। इसकी कीमत 13 लाख डॉलर (लगभग 9.3 करोड़ रुपये) है।

#5

ग्रेसो लक्सर लॉस वेगास जैकपॉट: कीमत 71 लाख रुपये

प्रसिद्ध डिज़ाइनर ग्रेसो द्वारा डिज़ाइन किए गए ग्रेसो लक्सर लॉस वेगास जैकपॉट में लकड़ी से बना एक बैक पैनल है, जिसे 200 साल से अधिक पुराने एक अफ़्रीकी पेड़ से निकाला गया है। इसमें काले डायमंड और 180 ग्राम से ज़्यादा सोना लगा हुआ है। कीपैड के बटन को नीलाम से सजाया गया है। दुनियाभर में इस तरह के केवल तीन फोन ही मौजूद हैं। इस ख़ास मोबाइल फोन की कीमत 10 लाख डॉलर (लगभग 71 लाख रुपये) है।