स्मार्टफोन में वाई-फाई स्लो होने की नहीं आएगी दिक्कत, अपनाएं ये तरीका और बढ़ाएं स्पीड
आज के समय में ज्यादातर लोग इंटरनेट का उपयोग करते हैं। इसके लिए स्मार्टफोन में वाई-फाई की सुविधा भी दी जाती है ताकि घर में लगे राउटर और दूसरे डिवाइसेस से स्मार्टफोन को कनेक्ट कर इंटरनेट का उपयोग कर किया जा सके। कई बार वाई-फाई से भी इंटरनेट की स्पीड स्लो हो जाती है। अगर आपके साथ भी ऐसा होता है तो परेशान न हों। इस समस्या से आसानी से निपटा जा सकता है। आइए, जानें कैसे।
फ्रीक्वेंसी बैंड सेटिंग को ऑटो पर रखें
बता दें कि वाई-फाई इंटरनेट की स्पीड फ्रीक्वेंसी बैंड पर निर्भर करती है। पहले 2.5 गीगहर्ट्ज बैंड वाले स्मार्टफोन आते थे। अब 5 गीगाहर्ट्ज तक की फ्रीक्वेंसी बैंड को सपोर्ट करने वाले स्मार्टफोन्स बाजार में उपलब्ध हैं। वैसे तो फ्रीक्वेंसी बैंड सेटिंग मैन्युअल तरीके से एडजस्ट हो सकती है, लेकिन इसे ऑटो मोड पर रखना चाहिए। इससे स्मार्टफोन खुद को वाई-फाई डिवाइस से आ रही फ्रीक्वेंसी के अनुसार एडजस्ट कर लेता है और इंटरनेट की स्पीड ज्यादा आती है।
कैश मैमोरी डिलीट करें
स्मार्टफोन में वाई-फाई से इंटरनेट का उपयोग करते समय उसकी स्पीड स्लो होने के कई कारण होते हैं, जिसमें से एक अधिक कैश मैमोरी का स्टोर होना भी है। विभिन्न वेबसाइट्स को ओपन करने और उन पर काम करने से उनके नाम से सेव हो रही कैश मैमोरी इतनी ज्यादा हो जाती है कि ब्राउजर स्लो चलने लगता है। ऐसे में स्पीड को बढ़ाने के लिए ब्राउजर की सेटिंग में जाकर कैश मैमोरी को डिलीट करें।
वाई-फाई राउटर को खुले में रखें
कई बार ऐसा होता है कि घर में वाई-फाई लगवाने के बाद एक कमरे में स्पीड ज्यादा और दूसरे में कम आती है और कई लोगों को लगता है कि उनके स्मार्टफोन में दिक्कत है। इसका कारण वाई-फाई राउटर को ठीक जगह न रखना भी होता है। कोशिश करें कि राउटर को किसी खुली जगह पर रखें ताकि उससे निकलने वाली किरणें दीवारों और दरवाजों से न टकराएं और इंटरनेट की अच्छी स्पीड मिले।
मोबाइल पर ऐसे कवर लगाने से बचें
आजकल बाजार में स्मार्टफोन के लिए एक से एक अच्छे कवर आ रहे हैं, लेकिन इनसे वाई-फाई स्पीड पर भी प्रभाव पड़ता है। बता दें कि मेटल कवर या हार्ड प्लास्टिक शैल स्मार्टफोन के एंटिना बैंड्स को कवर करते हैं और इंटरनेट की स्पीड स्लो हो जाती है। इसका ध्यान रखते हुए एक बार बिना कवर के वाई-फाई की स्पीड की जांच करें। इस तरह आप स्मार्टफोन में वाई-फाई से इंटरनेट की ज्यादा स्पीड का लाभ उठा सकते हैं।