आईपैड 8 से सस्ता हो सकता है नया आईपैड 9, मिलेगा A13 बायोनिक चिपसेट

सितंबर 2020 में ऐपल की ओर से नया बेस लेवल आईपैड 8th जेनरेशन या आईपैड 8 लॉन्च किया गया था। 29,990 रुपये की शुरुआती कीमत वाले आईपैड 8 में A12 बायोनिक चिपसेट दिया गया है। अब रिपोर्ट्स हैं कि अगले साल लॉन्च होने वाले आईपैड 9 की कीमत इससे कम हो सकती है, जबकि वह बेहतर अपग्रेड्स के साथ आएगा। लीक्स में पता चला है कि आईपैड 9 में कंपनी आईफोन 11 में मिलने वाला A13 बायोनिक चिपसेट देगी।
नेक्स्ट जेनरेशन आईपैड मॉडल में आईफोन 11 का चिपसेट मिलने की बात ट्रॉन की एक ट्विटर पोस्ट से सामने आई है। जो स्पेसिफिकेशंस बताई गई हैं, वो इस आईपैड से बेहतर परफॉर्मेंस मिलने का दावा कर रही हैं। माना जा रहा है कि ऐपल लास्ट जेनरेशन आईपैड एयर को ही नेक्स्ट जेनरेशन आईपैड 9 का बेस बना सकती है। ऐपल A13 चिपसेट मिलने का मतलब है कि इस आईपैड में बेहतर बैटरी बैकअप भी मिलेगा।
अमेरिका की टेक कंपनी ऐपल ने फिलहाल 2021 लॉन्च से जुड़े कोई प्लान शेयर नहीं किए हैं। हालांकि, नया आईपैड 9 मार्च महीने में आ सकता है। मौजूदा आईपैड 8 से तुलना करें तो आईपैड 9 में बड़ी 10.5 इंच की रेटिना डिस्प्ले मिलेगी। इसमें 4GB रैम मिल सकती है, जबकि आईपैड 8 में 3GB रैम दी गई है। आईपैड 9 पिछले मॉडल के मुकाबले पतला और हल्का होगा, लेकिन इसमें भी टच आईडी सेंसर वाला होम बटन मिलेगा।
आईपैड 9 में होम बटन मिलने का मतलब है कि इसका डिजाइन पुराने आईपैड्स जैसा होगा। इसमें आईपैड एयर की तरह बैजल-लेस डिस्प्ले नहीं मिलेगी। ऐपल अपने पुराने डिजाइन्स का फिर से इस्तेमाल करती रहती है, ऐसे में 2019 में लॉन्च हुए लास्ट जेनरेशन आईपैड एयर के डिजाइन को कुछ बदलावों के साथ आईपैड 9 का हिस्सा बनाया जा सकता है। बता दें, आईपैड एयर का डिजाइन भी ऐपल ने फर्स्ट जेनरेशन आईपैड प्रो को इस्तेमाल कर तैयार किया था।
हार्डवेयर अपडेट करने के बावजूद ऐपल नए आईपैड 9 की कीमत कम कर सकती है। लीक्स की मानें तो इसकी शुरुआती कीमत 299 डॉलर (करीब 22,000 रुपये) हो सकती है। आईपैड 8 से कम कीमत के लिए इसके बेस मॉडल में 32GB इंटरनल स्टोरेज दी जा सकती है। वहीं, ऐपल इस आईपैड का दूसरा 64GB स्टोरेज मॉडल भी उतार सकता है। साथ ही आईपैड 9 को फर्स्ट जेनरेशन ऐपल पेंसिल का सपोर्ट भी मिलेगा।