Page Loader
अगले महीने नए आईपैड प्रो मॉडल्स और एयरटैग्स ला सकती है ऐपल

अगले महीने नए आईपैड प्रो मॉडल्स और एयरटैग्स ला सकती है ऐपल

Feb 13, 2021
04:29 pm

क्या है खबर?

प्रीमियम टेक प्रोडक्ट्स बनाने वाली कंपनी ऐपल साल 2021 में कई डिवाइसेज लॉन्च करने वाली है और कंपनी का पहला इवेंट अगले महीने हो सकता है। टिप्सटर जॉन प्रोसर की मानें तो साल 2021 में ऐपल की ओर से लॉन्च होने वाला पहला प्रोडक्ट एयरटैग्स हो सकते हैं। इन स्मार्टटैग्स की मदद से चीजों की लोकेशन आसानी से ट्रैक की जा सकेगी। जॉन ने बताया कि मार्च में ऐपल एयरटैग्स के अलावा नए आईपैड प्रो मॉडल्स लॉन्च कर सकती है।

ट्वीट

मार्च में वर्चुअल इवेंट की बात कही

यूट्यूबर और टिप्सटर जॉन प्रोसर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा है कि एयकटैग्स मार्च महीने में आ रहे हैं। हालांकि, इससे पहले भी जॉन एयरटैग्स से जुड़ा दावा कर चुके हैं और अक्टूबर, 2020 में उन्होंने नवंबर में इस ट्रैकिंग डिवाइस के लॉन्च होने की बात कही थी। नवंबर, 2020 में हुए वर्चु्अल इवेंट में ऐपल ने M1 चिप वाले मैकबुक मॉडल्स लॉन्च किए थे और एयरटैग्स से अब तक पर्दा नहीं उठाया गया है।

ट्विटर पोस्ट

जॉन ने किया ट्वीट

आईपैड प्रो

इसी इवेंट में आएंगे नए आईपैड प्रो मॉडल

आईपैड प्रो के बारे में पूछे जाने पर प्रोसर ने कहा कि उनकी जानकारी के हिसाब से नए आईपैड प्रो मॉडल मार्च में आ सकते हैं। इससे पहले एनालिस्ट मिंग-ची कुओ ने 2021 की पहली छमाही में आईपैड प्रो मॉडल्स की लॉन्च कही थी। ऐपल मार्च महीने से पहले कोई इवेंट नहीं करती इसलिए इस बार प्रोसर सही हो सकते हैं। साउथ कोरियन कंपनी सैमसंग पिछले साल अपने गैलेक्सी टैग्स लॉन्च कर चुकी है, ऐसे में ऐपल देरी नहीं चाहेगी।

उम्मीद

पहले सही निकली है प्रोसर की जानकारी

लीक्सटर जॉन प्रोसेर ने इससे पहले ऐपल प्रोडक्ट्स से जुड़ी सटीक जानकारी शेयर की है। पिछले साल अप्रैल में लॉन्च हुए आईफोन SE 2020 के लॉन्च की बिल्कुल सही टाइमलाइन जॉन ने बताई थी। इसके अलावा उनकी ओर से बताई गई मई में 13 इंच मैकबुक प्रो और अगस्त में अपडेटेड आईमैक लॉन्च से जुड़ी जानकारी भी सही थी। हालांकि, कैलिफोर्निया की टेक कंपनी ऐपल अपने एयरटैग्स का लॉन्च कई बार टाल चुकी है।

ट्रैकिंग

कैसे काम करेंगे ऐपल एयरटैग्स?

ऐपल एयरटैग्स दरअसल कंपनी के ट्रैकिंग टैग्स होंगे, जिन्हें किसी डिवाइस या सामान से अटैच किया जा सकेगा। ऐसा करने के बाद यूजर्स अपने डिवाइस से एयरटैग्स की लोकेशन ट्रैक कर पाएंगे और सामान के खोने का डर नहीं रहेगा। ऐपल एयरटैग्स कंपनी अलग-अलग साइज में लेकर आएगी और इनमें रिप्लेसेबल बैटरी मिलेगी। ये टैग्स iOS, आईपैडOS और मैकOS पर फाइंड माय ऐप को सपोर्ट करेंगे। बता दें, सैमसंग गैलेक्सी टैग्स और टाइल डिवाइस भी इसी तरह काम करते हैं।