तुरंत अपडेट करें अपना आईफोन, ऐपल ने दिया जरूरी iOS अपडेट
कैलिफोर्निया की टेक कंपनी ऐपल अपने आईफोन्स में यूजर्स को प्रीमियम एक्सपीरियंस देती है और यह बात सॉफ्टवेयर पर भी लागू होती है। पिछले सप्ताह ऐप की ओर से लेटेस्ट iOS 14.5 अपडेट रिलीज किया गया है, जिसमें कई नए फीचर्स यूजर्स को मिले हैं। सोमवार को ही ऐपल ने एक और अपडेट रोलआउट किया है और यह अपडेट कुछ जरूरी सिक्योरिटी फिक्स लेकर आया है। जरूरी है कि आप अपने आईफोन में लेटेस्ट iOS अपडेट इंस्टॉल कर लें।
दो खामियां फिक्स करेगा नया अपडेट
ऐपल के मुताबिक, iOS 14.5.1 और आईपैडOS 14.5.1 अपडेट्स के साथ कंपनी ने दो खामियां दूर की हैं। इन खामियों की वजह से हैकर्स और अटैकर्स विक्टिम के ऐपल डिवाइसेज में कमांड्स रन कर सकते थे। कंपनी ने बताया, "हैकर्स की ओर से तैयार किए गए मालिशियस वेब कंटेंट के साथ आईफोन्स में आर्बिटरेरी कोड एग्जक्यूशन किया जा सकता था, जिसे नए अपडेट के साथ अब फिक्स कर दिया गया है।"
अटैकर्स को मिला सिस्टम की खामी का फायदा
मौजूदा ऐपल iOS वर्जन में मौजूद खामी वेबकिट ब्राउजर इंजन से जुड़ी थी, यानी कि सफारी, ऐप स्टोर, मेल और दूसरी ऐप्स के कंटेंट के साथ मालिशियस कोड डिवाइस तक पहुंचाए जा सकते थे। कंपनी ने बताया है कि पहली खामी जहां इंटीगर ओवरफ्लो प्रॉब्लम थी, वहीं दूसरी दिक्कत मेमोरी करप्शन से जुड़ी थी। ऐपल ने माना है कि इनका फायदा हैकर्स को मिल सकता था और यूजर्स को नुकसान पहुंचाए जाने की कुछ रिपोर्ट्स भी कंपनी को मिली थीं।
ऐप ट्रैकिंग ट्रांसपैरेंसी से जुड़ा फिक्स
नए अपडेट में ऐपल ने ऐप ट्रैकिंग ट्रांसपैरेंसी प्रॉम्प्ट को भी फिक्स किया है। कंपनी ने बताया, "यह अपडेट ऐप ट्रैकिंग ट्रांसपैरेंसी से जुड़ी एक खामी को भी दूर करता है, जिसके चलते सेटिंग्स में ट्रैकिंग की अनुमति देने से इनकार कर चुके यूजर्स को इसे री-इनेबल करने के बाद प्रॉम्प्ट नहीं दिखाया जा रहा था।" ऐपल ने यूजर्स को यह चुनने का विकल्प दिया है कि कौन सी ऐप्स उन्हें ट्रैक कर सकती हैं और डाटा जुटा सकती हैं।
ऐसे अपडेट करनें अपना डिवाइस
ऐपल डिवाइसेज अपडेट करने का तरीका बेहद आसान है और आईफोन 6S या इसके बाद लॉन्च डिवाइसेज की सेटिंग्स में यह विकल्प मिल जाता है। आपको सबसे पहले फोन की सेटिंग्स ऐप में जाना होगा और इसके बाद जनरल सेटिंग्स में जाकर सॉफ्टवेयर अपडेट पर टैप करना होगा। यहां आईफोन के लिए उपलब्ध लेटेस्ट वर्जन दिख जाएगा और आपको 'डाउनलोड एंड इंस्टॉल' पर टैप करना होगा। इसके बाद लेटेस्ट अपडेट डाउनलोड और इंस्टॉल हो जाएगा।