बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया गेम में 'स्पाइडर मैन: नो वे होम' का क्रॉसओवर, दिखा टीजर

मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स की नई फिल्म 'स्पाइडर-मैन: नो वे होम' रिलीज हो चुकी है और इस सुपरहीरो मूवी से जुड़े बदलाव बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया (BGMI) गेम में भी देखने को मिल सकते हैं। क्राफ्टॉन के BGMI गेम ने अपने आधिकारिक फेसबुक अकाउंट पर इससे जुड़ा एक टीजर शेयर किया है। इस फोटो में गेम का आइकॉनिक हेलमेट स्पाइडर वेब (मकड़ी के जाले) से लिपटा नजर आ रहा है। हालांकि, नए अपडेट से जुड़ी जानकारी अभी सामने नहीं आई है।
बैटल रॉयल गेम और नई स्पाइडर मैन मूवी के बीच कोलैबरेशन जल्द देखने को मिल सकता है। हालांकि, ऐसा कब होगा, अभी कन्फर्म नहीं है। पिछली पार्टनरशिप्स की तरह इसके साथ भी गेम में फिल्म से जुड़े खास आइटम्स या फिर इवेंट्स देखने को मिल सकते हैं। BGMI के अलावा PUBG मोबाइल गेम के लिए भी इसे टीज किया गया है, यानी कि इसे दोनों टाइटल्स का हिस्सा बनाया जाएगा।
PUBG की ओर से भी स्पाइडर मैन और हेलमेट वाले कैरेक्टर की वाइट शर्ट और ग्रे ट्राउजर्स में एक फोटो शेयर की है। इस टीजर के आधे हिस्से में स्पाइडर मैन एक न्यू यॉर्क सिटी बिल्डिंग से लटकता दिख रहा है, वहीं बाकी आधे में प्लेयर्स पैराशूट्स की मदद से इरेंगल मैप पर उतरते नजर आ रहे हैं। टैगलाइन में 'स्विंग इनटू स्पाइडर मैन जोन' और 'वेलकम टू द मल्टीवर्स' लिखा हुआ है।
अब तक मिले संकेतों की मानें तो गेम में कई बदलाव किए जा सकते हैं। प्लेयर्स को स्पाइडर मैन की तरह स्विंग करने के लिए खास मशीनें दी जा सकती हैं। या फिर नई फिल्म की तरह वायरस इन्फेक्शन मोड स्टाइल में नए खतरों को गेम में शामिल किया जा सकता है। फिल्म हाल ही में रिलीज की गई है, जिसका मतलब है कि नए बदलावों को जल्द गेम का हिस्सा बनाया जाएगा।
क्राफ्टॉन ने बताया है कि 6 दिसंबर से 12 दिसंबर के बीच ही करीब 142,000 बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया अकाउंट्स पर बैन लगाया गया है। कंपनी ने उन अकाउंट्स को बैन किया है, जो बैटल रॉयल मैच के दौरान चीटिंग के लिए तरह-तरह के प्रोग्राम्स का इस्तेमाल कर रहे थे। क्राफ्टॉन अपने चीटिंग-डिटेक्शन सिस्टम के साथ हर सप्ताह लगभग एक लाख अकाउंट्स बैन कर रही है, जिससे सभी को गेमिंग के लिए अच्छा माहौल मिल सके।
'PUBG: बैटलग्राउंड्स' बनाने वाली कंपनी क्राफ्टॉन ने बताया है कि इसका फ्री-टू-प्ले मॉडल अगले साल से सभी के लिए उपलब्ध होगा। यानी कि इस गेम को बड़ी स्क्रीन पर भी फ्री में खेला जा सकेगा। पब्लिशर ने पिछले सप्ताह गेम अवॉर्ड्स 2021 के दौरान यह घोषणा की। क्राफ्टॉन ने बताया है कि गेम में एक्स्ट्रा मैच मोड्स और स्पेशल इन-गेम रिवॉर्ड्स भी दिए जाएंगे, लेकिन इनका फायदा भुगतान करने वालों को ही मिलेगा।