Page Loader
बच्चों को फोन में नहीं दिखेंगी भद्दी तस्वीरें, iOS अपडेट में न्यूडिटी डिटेक्शन लाई ऐपल
ऐपल नए अपडेट में न्यूडिटी डिटेक्शन फीचर लेकर आई है।

बच्चों को फोन में नहीं दिखेंगी भद्दी तस्वीरें, iOS अपडेट में न्यूडिटी डिटेक्शन लाई ऐपल

Dec 13, 2021
06:26 pm

क्या है खबर?

ऐपल की ओर से कई नए फीचर्स लेटेस्ट iOS 15.2 अपडेट का हिस्सा बनाए जा सकते हैं, जिसे जल्द रोलआउट किया जाएगा। ब्लूमबर्ग के मार्क गरमन की ओर से न्यूजलेटर में बताया गया है कि iOS 15.2 अपडेट के साथ एक खास फीचर आईफोन यूजर्स को मिलेगा। इस फीचर के साथ मेसेजिंग ऐप्स में बच्चों को या बच्चों की ओर से भेजी जा रहीं न्यूड तस्वीरें स्कैन की जाएंगी और उन्हें चेतावनी दी जाएगी।

रिपोर्ट

बच्चों को भद्दी तस्वीरों से बचाने की कोशिश

आईफोन यूजर्स को दिए जा रहे नए न्यूडिटी डिटेक्शन फीचर के साथ उन डिवाइसेज पर भद्दी तस्वीरें नहीं दिखेंगी, जिनका इस्तेमाल बच्चे कर रहे हैं। यह फीचर इनेबल होने पर डिवाइस में मेसेजेस ऐप के जरिए आने वाली और उससे भेजी जाने वाली सभी फोटोज को एनालाइज किया जाएगा। इस तरह बच्चों को भद्दी तस्वीरें देखने से बचाया जा सकेगा और अतिरिक्त सुरक्षा मिलेगी। वे मेसेजिंग ऐप से अपने माता-पिता से सीधे कॉन्टैक्ट भी कर पाएंगे।

तरीका

ऐसे काम करेगा नया डिटेक्शन फीचर

रिपोर्ट में बताया गया है कि चैटिंग के दौरान कोई न्यूड फोटो मिलने पर नया फीचर उसे स्पॉट कर लेगा। यह फोटो फोटो को ब्लर कर देगा और यह फोटो दिखाने से पहले यूजर को चेतावनी दी जाएगी। इसी तरह कोई न्यूड फोटो भेजते वक्त भी कम उम्र के यूजर्स को चेतावनी दी जाएगी। ऐपल चाइल्ड सेफ्टी से जुड़े कई फीचर्स पर काम कर रही है और नया अपडेट इनमें से कुछ लेकर आया है।

स्कैनिंग

ऐपल ने लिया i-क्लाउड फोटो स्कैन करने का फैसला

बीते दिनों टेक कंपनी ऐपल ने चाइल्ड सेक्सुअल अब्यूज मैटीरियल (CSAM) स्कैन करने के लिए यूजर्स की i-क्लाउड फोटोज स्कैन करने का फैसला लिया है। ऐपल की ओर से दिए जा रहे नए फीचर का मकसद चाइल्ड एब्यूज से जुड़े कंटेंट पर रोक लगाना है लेकिन सिक्योरिटी रिसर्चर्स ने इसके दूसरे पहलू का जिक्र किया है। हालांकि, प्राइवेसी से जुड़े सवाल के चलते फिलहाल इसके रिलीज को टाल दिया गया है।

पैरेंट्स

पैरेंट्स को अपने आप नहीं मिलेंगे नोटिफिकेशंस

नए फीचर के साथ बच्चे न्यूड फोटो रिसीव होने पर या इससे जुड़ी स्थिति में सीधे पैरेंट्स से कॉन्टैक्ट कर पाएंगे। आसान भाषा में समझें तो मेसेजेस ऐप हर बार कोई न्यूड फोटो रिसीव होने या बच्चों की ओर से भेजे जाने पर अपने आप पैरेंट्स को इससे जुड़े नोटिफिकेशंस नहीं भेजेगी। ध्यान रहे, इस फीचर को इस्तेमाल करने के लिए पैरेंट्स को फैमिली शेयरिंग अकाउंट का इस्तेमाल करना होगा।

न्यूजबाइट्स प्लस

बेहतर प्राइवेसी का दावा करती है ऐपल

ऐपल अपने यूजर्स को बाकी कंपनियों के मुकाबले बेहतर प्राइवेसी देने का दावा करती है। इसके अलावा ऐप स्टोर पर मौजूद ऐप्स यूजर्स की कितनी जानकारी जुटाती हैं और उन्हें ट्रैक कर सकती हैं या नहीं, इससे जुड़े कंट्रोल्स ऐपल यूजर्स को नए अपडेट के बाद दिए गए हैं। अब दिए जा रहे नए फीचर्स और बदलाव का मकसद बच्चों के उत्पीड़न को रोकना और जरूरी होने पर उन तक मदद पहुंचाना है।