एलन मस्क की ट्विटर अब लिंक्डइन को देगी टक्कर, जारी कर रही है ये नया फीचर
क्या है खबर?
एलन मस्क की कंपनी ट्विटर अब लिंक्डइन और इंडेड जैसी जॉब लिस्टिंग कंपनियों को टक्कर देने की तैयारी में है।
एक रिपोर्ट के मुताबिक, ट्विटर जल्द ही कंपनियों और ऑर्गनाइजेशन को जॉब लिस्टिंग पोस्ट करने का फीचर देगी।
रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि ट्विटर ने कुछ वेरिफाइड अकाउंट वाले ऑर्गनाइजेशन के लिए जॉब लिस्टिंग फीचर को रोल आउट करना भी शुरू कर दिया है।
जॉब लिस्टिंग की पोजिशन ट्विटर अकाउंट के नीचे रखी गई है।
रिपोर्ट
पूरी तरह से मुफ्त है 'ट्विटर हायरिंग' फीचर
निमा ओजी नाम के एक ऐप रिसर्चर ने ट्वीट कर बताया कि वेरिफाइड ऑर्गनाइजेशन को ट्विटर जॉब पोस्ट करने के लिए एप्लिकेशन ट्रैकिंग सिस्टम (ATS) और XML फीड का सपोर्ट भी देगी। इससे लिस्टिंग जल्दी और आसानी से हो सकेगी।
निमा के मुताबिक, इस फीचर को 'ट्विटर हायरिंग' कहा जा रहा है और फिलहाल यह सुविधा पूरी तरह से मुफ्त है।
कंपनी की ट्विटर प्रोफाइल खोलने पर इन जॉब ऑफर को देखा जा सकता है।
फीचर
नए फीचर से ट्विटर को हो सकता है ये फायदा
जानकारी के अनुसार, ऑर्गनाइजेशन अपनी ट्विटर प्रोफाइल पर अधिकतम 5 नौकरियां दिखाने में सक्षम होंगे।
रिपोर्ट के मुताबिक, ट्विटर का यह फैसला उसे मार्केट में प्रोफेशनल नेटवर्क तैयार करने और यूजर्स बढ़ाने में मदद करेगा। इससे ट्विटर को प्लेटफॉर्म पर यूजर्स द्वारा बिताए जाने वाले समय को बढ़ाने में भी मदद मिलेगी।
मस्क ने एक ट्विटर पोस्ट के जवाब में मई में ही इशारा दे दिया था कि वह ट्विटर में भी जॉब फीचर ला सकते हैं।
योजना
एवरीथिंग ऐप की योजना का हिस्सा माना जा रहा है यह फीचर
एक रोचक बात यह भी है कि मस्क के नेतृत्व वाली ट्विटर 2.0 ने अपना पहला अधिग्रहण भी टेक स्टार्टअप लास्की का किया था।
माना जा रहा है कि पहली नजर में ऐसा लग सकता है कि लिंक्डइन जैसी कंपनियों से प्रतिस्पर्धा के लिए ट्विटर अपनी ऐप में नौकरी का फीचर जोड़ रही है, लेकिन यह इससे आगे की योजना का हिस्सा है।
माना जा रहा है कि नौकरी का फीचर जोड़ना मस्क की 'एवरीथिंप ऐप' योजना का हिस्सा है।
एवरीथिंग
वीचैट की तरह 'एवरीथिंप ऐप' बनाना चाहते हैं मस्क
मस्क एवरीथिंग ऐप का जिक्र समय-समय पर करते रहे हैं और उन्होंने X कॉर्प नाम की एक कंपनी का भी गठन किया है।
कुछ महीने पहले की रिपोर्ट्स की मानें तो मस्क ने ट्विटर का भी X कॉर्प में विलय कर दिया गया है। अब ट्विटर स्वतंत्र कंपनी नहीं है।
मस्क चीन के वीचैट ऐप की तरह एक ऐसी सुपर ऐप या एवरीथिंग ऐप बनाना चाहते हैं, जहां पेमेंट, टिकट बुकिंग, सोशल नेटवर्किंग, ऑनलाइन शॉपिंग सहित सभी सुविधाएं हों।