Page Loader
गूगल में वापस आए को-फाउंडर सर्गेई ब्रिन, AI प्रोजेक्ट जेमिनी पर कर रहे हैं काम
गूगल के को-फाउडर में से एक सर्गेई ब्रिन कर रहे हैं कंपनी के AI प्रोजेक्ट पर काम (तस्वीर: अनस्प्लैश)

गूगल में वापस आए को-फाउंडर सर्गेई ब्रिन, AI प्रोजेक्ट जेमिनी पर कर रहे हैं काम

लेखन रजनीश
Jul 21, 2023
03:43 pm

क्या है खबर?

गूगल के को-फाउंडर में से एक सर्गेई ब्रिन को इसकी मूल कंपनी अल्फाबेट के अध्यक्ष पद से हटे हुए 4 साल हो गए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनके रिटायरमेंट में कटौती की गई है और अब वह एक बार फिर कैलिफोर्निया स्थित गूगल के ऑफिस में वापस आ गए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ब्रिन हाल के समय में गूगल की सबसे महात्वाकांक्षी योजनाओं में से एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) प्लेटफॉर्म जेमिनी पर काम कर रहे हैं।

रिपोर्ट

ब्रिन का गूगल ऑफिस में आना-जाना बढ़ा

वॉल स्ट्रीट जर्नल की एक रिपोर्ट के अनुसार, ब्रिन को हफ्ते में 3-4 दिन गूगल ऑफिस का दौरा करते हुए देखा गया है और वह कंपनी की अगली बड़ी AI डेवलप करने के लिए काम कर रहे हैं। अज्ञात सूत्रों के हवाले से रिपोर्ट में बताया गया कि ब्रिन पिछले साल भी मीटिंग में शामिल हो रहे थे, लेकिन अब उनका गूगल ऑफिस आना बढ़ गया है। माना जा रहा है कि कंपनी जेमिनी पेश करने के करीब है।

जेमिनी

2023 के अंत तक डिप्लॉय किया जा सकता है जेमिनी - रिपोर्ट

सूत्रों के मुताबिक, प्रोजेक्ट जेमिनी के प्रमुख और गूगल अधिकारी डेमिस हसाबिस ने अन्य कर्मचारियों से कहा है कि प्रोडक्ट को 2023 के अंत तक डिप्लॉय किया जा सकता है। हालांकि, गूगल के इस AI प्रोजेक्ट के बारे में बहुत जानकारी नहीं है, लेकिन रिपोर्ट में कहा गया है कि जेमिनी एक ऐसा फाउंडेशनल मॉडल होगा, जो अन्य AI मॉडल को पावर देगा। उदाहरण के लिए यह GPT मॉडल की तरह होगा, जो ChatGPT को पावर देता है।

उद्देश्य

यह हो सकता है जेमिनी का उद्देश्य

इस AI मॉडल का सामान्य उद्देश्य विभिन्न प्रकार के AI प्रोडक्ट को बनाने में मदद करना हो सकता है, जो कार्यों को ऑटोमेटेड करने के उद्देश्य से विभिन्न क्षेत्रों में काम कर सकते हैं। उदाहरण के लिए गूगल का PaLM 2 एक सामान्य उद्देश्य वाला AI मॉडल है, जो म्यूजिक LM और नोटबुक LM सहित कई अन्य टूल को होस्ट करता है। हालांकि, जेमिनी प्रोजेक्ट PaLM 2 से कैसे अलग है, इसकी जानकारी नहीं है।

योजना

ब्रिन की भागीदारी से सुंदर पिचई उत्साहित

जेमिनी के जरिए गूगल अपनी AI योजना में कौन-सी नई ताकत और क्षमता शामिल करना चाहती है इस बारे में अभी कुछ भी बाहर नहीं आया है। यही कारण है कि ब्रिन का इस प्रोजेक्ट में शामिल होना महत्वपूर्ण माना जा रहा है। सूत्रों का कहना है कि जेमिनी प्रोजेक्ट में ब्रिन की भागीदारी से गूगल के CEO सुंदर पिचई भी उत्साहित हैं और उन्होंने उनके योगदान को प्रोत्साहित भी किया है।