
व्यक्ति ने तरबूज को खौलते हुए तेल में किया फ्राई, वीडियो देखकर रह जाएंगे हैरान
क्या है खबर?
तरबूज गर्मियों में आने वाला एक स्वादिष्ट और रसीला फल है। लोग अकसर इसका सेवन इसे काटकर या फिर इसका रस निकालकर करते हैं। इसके अलावा कुछ लोग इसका इस्तेमाल तरह-तरह के व्यंजन और मिठाइयां बनाने में भी करते हैं।
हालांकि, अब तरबूज से बनी एक नई रेसिपी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
इस वीडियो में एक व्यक्ति तरबूज को बगैर काटे खौलते हुए तेल में फ्राई करके खाते हुए नजर आ रहा है।
वायरल वीडियो
वीडियो में छिलका सहित तले हुए तरबूज को खाता दिखा व्यक्ति
इस वायरल वीडियो में एक व्यक्ति पूरे तरबूज को एक बैटर में डुबाता है और फिर उसे खौलते हुए तेल में डालकर डीप फ्राई करता है।
इसके बाद जब व्यक्ति को लगता है कि तरबूज पक गया है और कुरकुरा हो गया है तो वह पके हुए तरबूज को तेल से बाहर निकालकर उसे टुकड़ों में काटता है।
वीडियो के अंत में वह छिलके सहित तले हुए तरबूज का एक टुकड़ा खाते हुए भी नजर आ रहा है।
ट्विटर
अमेरिकी शेफ ने ट्विटर पर किया अनोखे वीडियो को शेयर
रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमेरिका के एरिक रिवेरा नामक एक शेफ ने इस अनोखे वीडियो को ट्विटर पर शेयर किया है, जो पहले टिक-टॉक पर शेयर हो रहा है।
ट्विटर पर अब तक इस वीडियो को 1.76 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है। वीडियो के कैप्शन में वाटरमेलन सुगर फ्राई लिखा है।
हालांकि, इस तरह से तरबूज पकाने के मकसद पर ट्विटर यूजर्स ने कई सवाल उठाए हैं क्योंकि वे इसे देखकर नाखुश हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए 'तरबूज को फ्राई' करने वाला वीडियो
🎶🎶🎶🎶
— eric rivera (@ericriveracooks) June 1, 2023
watermelon
sugar
fry
watermelon
sugar
fry
🎶🎶🎶🎶🎶🎶 pic.twitter.com/cocMvR6zf4
प्रतिक्रिया
वीडियो देखकर यूजर्स ने कहीं ये बातें
वायरल वीडियो को देखकर कुछ यूजर्स ने चिंता जताई तो कुछ ने नाराजगी जाहिर करते हुए व्यंग्य किया है।
एक यूजर ने लिखा, 'ये दुनिया का सबसे खराब नशे वाला तरबूज बना रहा है।'
दूसरे यूजर ने लिखा, 'इसे बनाने का कुछ मतलब भी निकल रहा है।'
तीसरे यूजर ने लिखा, 'यह एकदम सही है। एकदम बेहूदा। बिल्कुल हंसने वाला।'
एक अन्य यूजर ने लिखा, 'तरबूज में पानी की अधिक मात्रा होती है यानी गर्म तेल के साथ पानी!'
अन्य मामला
बाजार में आया 'पान डोसा'
इससे पहले हैप्पी नाम के एक यूजर ने पान डोसा का वीडियो शेयर किया था।
इसमें एक व्यक्ति गर्म तवे पर हरे रंग का डोसा बैटर फैलाता है और फिर इस पर मक्खन, पान का मिश्रण, खजूर, अंजीर, टूटी फ्रूटी और सूखे मेवे डालता है। इसके बाद डोसा के ऊपर पान का शरबत डालकर उसकी सभी सामग्रियों को अच्छे से मैश कर देता है।
इस तरह के अजीब फूड कॉम्बिनेशन के वायरल वीडियो ने कई यूजर्स को चौंका दिया था।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए 'पान डोसा' की वीडियो
Paan Dosa 🙄🙄🙄🙄
— Happy 🇮🇳 (@happyfeet_286) May 30, 2023
Time to leave this planet 😭🌏🫨 pic.twitter.com/RMZxIxvpeJ