व्यक्ति ने तरबूज को खौलते हुए तेल में किया फ्राई, वीडियो देखकर रह जाएंगे हैरान
तरबूज गर्मियों में आने वाला एक स्वादिष्ट और रसीला फल है। लोग अकसर इसका सेवन इसे काटकर या फिर इसका रस निकालकर करते हैं। इसके अलावा कुछ लोग इसका इस्तेमाल तरह-तरह के व्यंजन और मिठाइयां बनाने में भी करते हैं। हालांकि, अब तरबूज से बनी एक नई रेसिपी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक व्यक्ति तरबूज को बगैर काटे खौलते हुए तेल में फ्राई करके खाते हुए नजर आ रहा है।
वीडियो में छिलका सहित तले हुए तरबूज को खाता दिखा व्यक्ति
इस वायरल वीडियो में एक व्यक्ति पूरे तरबूज को एक बैटर में डुबाता है और फिर उसे खौलते हुए तेल में डालकर डीप फ्राई करता है। इसके बाद जब व्यक्ति को लगता है कि तरबूज पक गया है और कुरकुरा हो गया है तो वह पके हुए तरबूज को तेल से बाहर निकालकर उसे टुकड़ों में काटता है। वीडियो के अंत में वह छिलके सहित तले हुए तरबूज का एक टुकड़ा खाते हुए भी नजर आ रहा है।
अमेरिकी शेफ ने ट्विटर पर किया अनोखे वीडियो को शेयर
रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमेरिका के एरिक रिवेरा नामक एक शेफ ने इस अनोखे वीडियो को ट्विटर पर शेयर किया है, जो पहले टिक-टॉक पर शेयर हो रहा है। ट्विटर पर अब तक इस वीडियो को 1.76 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है। वीडियो के कैप्शन में वाटरमेलन सुगर फ्राई लिखा है। हालांकि, इस तरह से तरबूज पकाने के मकसद पर ट्विटर यूजर्स ने कई सवाल उठाए हैं क्योंकि वे इसे देखकर नाखुश हैं।
यहां देखिए 'तरबूज को फ्राई' करने वाला वीडियो
वीडियो देखकर यूजर्स ने कहीं ये बातें
वायरल वीडियो को देखकर कुछ यूजर्स ने चिंता जताई तो कुछ ने नाराजगी जाहिर करते हुए व्यंग्य किया है। एक यूजर ने लिखा, 'ये दुनिया का सबसे खराब नशे वाला तरबूज बना रहा है।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'इसे बनाने का कुछ मतलब भी निकल रहा है।' तीसरे यूजर ने लिखा, 'यह एकदम सही है। एकदम बेहूदा। बिल्कुल हंसने वाला।' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'तरबूज में पानी की अधिक मात्रा होती है यानी गर्म तेल के साथ पानी!'
बाजार में आया 'पान डोसा'
इससे पहले हैप्पी नाम के एक यूजर ने पान डोसा का वीडियो शेयर किया था। इसमें एक व्यक्ति गर्म तवे पर हरे रंग का डोसा बैटर फैलाता है और फिर इस पर मक्खन, पान का मिश्रण, खजूर, अंजीर, टूटी फ्रूटी और सूखे मेवे डालता है। इसके बाद डोसा के ऊपर पान का शरबत डालकर उसकी सभी सामग्रियों को अच्छे से मैश कर देता है। इस तरह के अजीब फूड कॉम्बिनेशन के वायरल वीडियो ने कई यूजर्स को चौंका दिया था।