Page Loader
ट्विटर ने एक महीने में 25 लाख से अधिक भारतीय अकाउंट्स पर लगाया प्रतिबंध
ट्विटर ने आतंकवाद को बढ़ावा देने वाले 2,249 अकाउंट्स पर प्रतिबंध लगाया है (तस्वीर: अनस्प्लैश)

ट्विटर ने एक महीने में 25 लाख से अधिक भारतीय अकाउंट्स पर लगाया प्रतिबंध

Jun 02, 2023
05:22 pm

क्या है खबर?

माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर ने भारत में एक महीने के भीतर 25 लाख से अधिक अकाउंट्स पर प्रतिबंध लगाया है। ट्विटर की नई यूजर सेफ्टी रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी ने 25 मार्च से 26 अप्रैल के बीच बाल यौन शोषण और गैर-सहमति वाली नग्नता से संबंधित दिशानिर्देशों का उल्लंघन करने के लिए भारत में 25.51 लाख अकाउंट्स को ब्लॉक कर दिया है। इनमें 2,249 अकाउंट्स पर प्रतिबंध प्लेटफॉर्म पर आतंकवाद को बढ़ावा देने के कारण लगाया गया है।

शिकायत

ट्विटर को मिली शिकायतें

रिपोर्ट के मुताबिक, मार्च-अप्रैल की अवधि के दौरान ट्विटर सपोर्ट के जरिए शिकायत करने वाले यूजर्स से उसे भारत में 158 शिकायतें मिलीं। इनमें 83 शिकायतें दुर्व्यवहार या उत्पीड़न के बारे में थीं, जबकि 41 शिकायतें संवेदनशील कंटेंट के बारे में थीं। इसके बाद घृणित आचरण की 19 शिकायतें और मानहानि की 12 शिकायतें थीं। बता दें, भारत में 50 लाख से अधिक यूजर्स वाले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को यूजर्स की शिकायतों से जुड़ी मासिक रिपोर्ट प्रकाशित करनी होती है।