जनरल मोटर्स ने मिलाया टेस्ला से हाथ, चार्जिंग नेटवर्क और तकनीक का करेगी इस्तेमाल
क्या है खबर?
जनरल मोटर्स ने अपने इलेक्ट्रिक वाहनों में टेस्ला के चार्जिंग नेटवर्क और तकनीक का इस्तेमाल करेगी।
इसको लेकर दोनों कंपनियों के बीच करार हुआ है, जिसके तहत इलेक्ट्रिक कारों को अमेरिका और कनाडा में 12,000 से अधिक सुपरचार्जर की सुविधा मिल सकेगी।
इसको लेकर जनरल मोटर्स ने कहा है कि टेस्ला के चार्जिंग सुविधाओं का फायदा ग्राहकों को मिलेगा।
वहीं इस पर टेस्ला प्रमुख एलन मस्क ने कहा है कि उन्हें जनरल मोटर्स के साथ काम करने पर खुशी होगी।
सुपरचार्जर
2025 से कारों में मिलेगा सुरफास्ट चार्जिंग की सुविधा
फोर्ड की तरह ही जनरल मोटर्स भी 2025 में आने वाले अपने EVs में संयुक्त चार्जिंग सिस्टम (CCS) के बजाय टेस्ला में उपयोग होने वाले चार्जिंग पोर्ट नॉर्थ अमेरिकन चार्जिंग स्टैंडर्ड (NACS) का इस्तेमाल करेगी।
हालांकि, इसके बाद भी कंपनी की इलेक्ट्रिक कारों में एक अलग एडॉप्टर के माध्यम से CCS चार्जर का उपयोग जारी रहेगा।
बता दें, टेस्ला कारें एक NACS चार्जिंग कनेक्टर के साथ आती हैं, जो AC और 1 मेगावाट तक DC चार्जिंग दोनों प्रदान करता है।