
सार्वजनिक जगह पर फोन चार्ज पर लगाने से पहले बदल दें यह सेटिंग, वरना पड़ेगा भारी
क्या है खबर?
कई बार फोन की बैटरी बीच रास्ते में डिस्चार्ज हो जाती है। साथ में चार्जर नहीं होने पर आप किसी भी सार्वजनिक चार्जर से फोन चार्ज कर लेते हैं।
आप मॉल, रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट, होटल, रेस्तरां, काॅफी शॉप सहित कई जगह लगे चार्जर का बेफिक्र होकर इस्तेमाल कर लेते हैं, लेकिन आपको अंदाजा नहीं है आप कितनी बढ़ी गलती कर रहे हैं।
आइए जानते हैं इनसे मोबाइल चार्ज करने के क्या खतरे हैं और इससे कैसे बचा सकता है।
खतरा
यह हो सकता है नुकसान
सार्वजनिक चार्जर के जरिए स्मार्टफोन में मौजूद संवेदनशील जानकारियों की चोरी की जा सकती है, जिसे जूस जैकिंग कहा जाता है।
यह एक तरह का साइबर हमला है, जिसमें पब्लिक USB चार्जिंग पोर्ट का उपयोग डाटा चोरी करने या डिवाइस पर मालवेयर इंस्टाल करने के लिए किया जाता है।
जूस जैकिंग हमले में यूजर्स के पासवर्ड, क्रेडिट कार्ड की जानकारी और अन्य डाटा की चोरी हो सकती है। संवेदनशील जानकारी गलत हाथों में जाने से मुश्किल पैदा हाे सकती है।
उपाय
बचने के लिए सेटिंग में कर लें यह बदलाव
इससे बचने के लिए फोन डिस्चार्ज होने पर पावर बैंक का इस्तेमाल करें। अगर, सार्वजनिक चार्जर का उपयोग करना जरूरी हो जाए तो अपने स्मार्टफोन में एक सेटिंग जरूर कर लें।
इसके लिए अपने फोन की सेटिंग में जाएं और USB सर्च कर इसमें 'डिफॉल्ट USB कॉन्फिगरेशन' विकल्प पर क्लिक करें।
इसके बाद आपको कई विकल्प दिखेंगे, जिसमें से आपको 'नो डाटा ट्रांसफर' विकल्प चुनना है। इसके बाद केवल फोन आपका चार्ज होगा, लेकिन डाटा ट्रांसफर नहीं होगा।