LOADING...
चुनाव आयोग ने BLO का पारिश्रमिक बढ़ाकर दोगुना किया, जानिए अब कितना मिलेगा
चुनाव आयोग ने BLO का पारिश्रमिक बढ़ाकर दोगुना किया

चुनाव आयोग ने BLO का पारिश्रमिक बढ़ाकर दोगुना किया, जानिए अब कितना मिलेगा

Aug 02, 2025
01:24 pm

क्या है खबर?

चुनाव आयोग ने बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले देश में कार्यरत सभी बूथ लेवल अधिकारियों (BLO) को बड़ी सौगात दी है। आयोग ने सभी BLO के पारिश्रमिक को दोगुना करने के साथ ही चुनाव कार्य में लगे अन्य कर्मचारियों का पारिश्रमिक भी बढ़ाया है। आयोग ने इस संबंध में सभी राज्य निर्वाचन आयुक्तों को आदेश भी जारी कर दिए हैं। बता दें, BLO समेत अन्य कर्मचारियों के परिश्रमिक में 2015 के बार से इजाफा नहीं हुआ था।

आदेश

चुनाव आयोग ने क्या जारी किया आदेश?

चुनाव आयोग के आदेश में कहा गया है कि BLO के वार्षिक पारिश्रमिक को दोगुना किया गया है। इसके अलावा मतदाता सूचियों की तैयारी एवं पुनरीक्षण में शामिल BLO पर्यवेक्षकों का पारिश्रमिक भी बढ़ाया गया है। इससे पहले साल 2015 में ऐसा संशोधन किया गया था। आयोग ने कहा कि देश में पहली बार निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (ERO) और सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (AERO) को भी पारिश्रमिक देने का फैसला किया गया है।

पारिश्रमिक

BLO को अब कितना मिलेगा पारिश्रमिक?

आयोग के आदेशानुसार, अब देश में तैनात सभी BLO को 6,000 की जगह 12,000 रुपये पारिश्रमिक दिया जाएगा। इसके साथ ही मतदाता सूची के पुनरीक्षण (SIR) में लगे BLO 1,000 रुपये की जगह 2,000 हजार रुपये अतिरिक्त दिए जाएंगे। इसी प्रकार BLO पर्यवेक्षक को 12,000 की जगह 18,000 रुपए मिलेंगे। ERO को 25,000 और AERO को 30,000 रुपये का पारिश्रमिक दिया जाएगा। बता दें कि ERO और AERO को अब तक कुछ नहीं मिलता था।