LOADING...
दिल्ली के अस्पताल ने रोबोटिक सर्जरी से निकाला दुनिया का सबसे बड़ा ट्यूमर 
दिल्ली के अस्पताल ने रोबोटिक सर्जरी से दुनिया का सबसे बड़ा ट्यूमर निकाला गया है (तस्वीर: पिक्साबे)

दिल्ली के अस्पताल ने रोबोटिक सर्जरी से निकाला दुनिया का सबसे बड़ा ट्यूमर 

Apr 26, 2025
03:11 pm

क्या है खबर?

दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल ने अपने रोबोटिक सर्जरी कार्यक्रम में एक नई उपलब्धि हासिल की है। यहां एक 36 वर्षीय महिला की जटिल रोबोटिक सर्जरी कर एक बड़े आकार का एड्रेनल ट्यूमर निकाला है। अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. संदीप बंसल ने बताया कि 18.2x13.5cm का यह दुनिया का अब तक का सबसे बड़ा एड्रेनल ट्यूमर है, जिसे रोबोट द्वारा निकाला गया है। यह ट्यूमर पेट के अंदर इंफीरियर वेना कावा, लीवर और दाईं किडनी पर असर डाल रहा था।

जटिलता 

जटिल थी ट्यूमर की सर्जरी 

इस एड्रेनल ट्यूमर की सर्जरी प्रक्रिया आसान नहीं थी क्योंकि, यह न केवल बहुत बड़ा हो गया था, बल्कि, शरीर के 3 हिस्सों- इन्फीरियर वेना कावा, लीवर और दाहिनी किडनी पर भी फैल चुका था और उनसे चिपका हुआ था। दा विंची रोबोट के 3D विजन और रोबोटिक हाथों की मदद से सटीकता के साथ किया गया। यह सर्जरी 3 घंटे से ज्यादा चली और ट्यूमर को बिना किसी जटिलता के पूरी तरह से हटाया जा सका।

रिकवरी 

तेजी से हुई मरीज की रिकवरी 

डॉ. संदीप बंसल ने बताया ऑपरेशन के बाद रिकवरी में कोई समस्या नहीं हुई और मरीज को 3 दिन में छुट्टी दे दी गई। रोबोटिक सर्जरी छोटे कीहोल चीरे, सटीक काम, ऑपरेशन के बाद कम दर्द, ऑपरेशन के बाद जल्दी ठीक होना और काम पर जल्दी वापस लौटना जैसे फायदे होते हैं। रोबोटिक सर्जरी यूरोलॉजी और रीनल ट्रांसप्लांट विभाग के प्रमुख और प्रोफेसर डॉ. पवन वासुदेवा ने डॉ. नीरज कुमार और डॉ. अविषेक मंडल के साथ मिलकर की।