फ्लिपकार्ट पर ऑफर जोन तक कैसे पहुंचे? यह आसान तरीका अपनाएं
क्या है खबर?
दिग्गज ई-कॉमर्स प्लेटफार्म फ्लिपकार्ट अपने यूजर्स को बेहतर ऑफर के साथ आपके सौदे को आकर्षक बनाता रहता है। यह सुविधा आपको ऑफर जोन में मिलती है।
एंड्रॉयड डिवाइस पर आप आसानी से ऑफर जोन तक पहुंच सकते हैं। इससे आप मिनटों में अपने मोबाइल पर उंगलियां चलाकर शानदार सौदे और छूट पाकर बेहतर खरीदारी कर सकते हैं।
आज हम आपको ऐप पर ऑफर तक आसान पहुंचने के तरीका बता रहे हैं, जिससे सस्ते में उत्पाद खरीदना आसान हो जाएगा।
शुरुआत
ऑफर तक पहुंचने की ऐसे करें शुरुआत
इसके लिए स्मार्टफोन पर फ्लिपकार्ट अकाउंट में साइन-इन करने के बाद होम स्क्रीन पर खरीदारी की शुरुआत कर सकते हैं।
यहां से आप न केवल रोजमर्रा की जरूरतों और ट्रेंडिंग उत्पाद- मोबाइल, टीवी या अन्य इलेक्ट्राॅनिक उत्पाद को सर्च करने के साथ यहां विशेष सौदे भी नजर आते हैं।
होम स्क्रीन पर आपको 'ऑफर जोन' और 'डील्स ऑफ द डे' जैसे सेक्शन भी नजर आते हैं। इससे यूजर्स के लिए नई डील्स को सर्च करना बेहद सुविधाजनक हो जाता है।
खत्म
इस तरह होगी प्रक्रिया पूरी
ऑफर जोन या डील्स ऑफ द डे सेक्शन में प्रमोशन विकल्प के तहत विभिन्न उत्पादों को ब्राउज करने के लिए अपने डिवाइस की स्क्रीन पर दाईं ओर स्वाइप करें।
किसी भी उत्पाद पर क्लिक करने पर कीमत, व्यू और विक्रेता रेटिंग सहित विस्तृत जानकारी प्रदर्शित होगी।
यह सुविधा पेज छोड़े बिना विभिन्न श्रेणियों के सौदों की तुलना करने के लिए उपयोगी है। एक बार जब आपको सही उत्पाद मिल जाए, तो उसे अपने कार्ट में जोड़ और जांच सकते हैं।