
तेजस्वी यादव ने किया मतदाता सूची से नाम कटने का दावा, चुनाव आयोग ने किया खंडन
क्या है खबर?
बिहार में चुनाव आयोग ने नई मतदाता सूची का ड्राफ्ट जारी कर दिया है। इसके बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि उनका नाम वोटर लिस्ट में नहीं है। बूथ लेवल अधिकारी (BLO) के घर आकर सत्यापन करने के बाद भी उनका नाम मतदाता सूची से गायब है। हालांकि, इसके बाद चुनाव आयोग ने बयान जारी कर तेजस्वी के दावे का खंडन करते हुए उसे झूठा करार दिया है।
दावा
तेजस्वी ने क्या किया दावा?
तेजस्वी ने कहा, "मेरा नाम मतदाता सूची से कट गया है। BLO आए थे और हमारा सत्यापन करके गए, फिर भी नाम नहीं है।" उन्होंने कहा, "हर विधानसभा से 30,000 नाम काटे हैं। कुल 65 लाख यानी 8.5 प्रतिशत मतदाताओं के नाम हटा दिए गए हैं। चुनाव आयोग ने हमें जो सूची उपलब्ध करवाई है उसमें किसी मतदाता का पता, बूथ नंबर और EPIC नंबर नहीं दिया है। इससे हम हटाए गए नामों का पता नहीं लगा सकते हैं।"
आरोप
सूची में नहीं है मतदाताओं की स्थिति की जानकारी
तेजस्वी ने कहा, "हमें जो सूची दिया गया है उससे वोटर की स्थिति की कोई जानकारी नहीं मिलती। निर्वाचन आयोग गोदी आयोग बन गया है। विधानसभा अनुसार कई जगह बूथ के अनुसार डाटा क्यों नहीं दिया गया। IPIC नंबर डालने पर कोई रिकॉर्ड नहीं बता रहा है। मैंने SIR में फॉर्म भरा था। चिंता यह है कि मैं चुनाव कैसे लडूंगा। चुनाव लड़ने के लिए नागरिक होना जरूरी है। मैंने तो BLO को फॉर्म भी भरकर दिया था।"
ट्विटर पोस्ट
यहां सुने तेजस्वी का बयान
#WATCH | Patna, Bihar: "My name is not there in the electoral roll. How will I contest the elections?" asks RJD leader Tejashwi Yadav, as his EPIC number is unable to fetch his name in the electoral roll. pic.twitter.com/eF2VkeNIRw
— ANI (@ANI) August 2, 2025
खंडन
आयोग ने किया तेजस्वी के दावे का खंडन
इधर, तेजस्वी के दावे के बाद सियासी बवाल मचने की संभावना को देखते हुए आयोग ने इसकी जांच की, जिसमें उनका नाम सूची में मौजूद पाया गया। आयोग ने ANI से कहा, "हमारे संज्ञान में आया है कि तेजस्वी यादव ने एक शरारतपूर्ण दावा किया है कि उनका नाम ड्राफ्ट मतदाता सूची में नहीं है। उनका नाम सूची में क्रमांक 416 पर दर्ज है। इसलिए उनके द्वारा किया गया नाम कटने का दावा झूठा और तथ्यात्मक रूप से गलत है।"