एयरटेल एक्सस्ट्रीम एयर फाइबर सर्विस हुई लॉन्च, एक साथ कनेक्ट हो सकेंगे 64 डिवाइस
टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल ने अपनी फिक्स्ड वायरलेस सर्विस एयरटेल एक्सट्रीम एयर फाइबर को दिल्ली और मुंबई में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने कहा है कि वह आने वाले कुछ महीनों में इस सेवा का अन्य टेलीकॉम सर्किलों में भी विस्तार करेगी। बता दें, एक्सस्ट्रीम एयर फाइबर इन-बिल्ट वाई-फाई 6 तकनीक वाला एक प्लग-एंड-प्ले डिवाइस है, जो व्यापक इनडोर कवरेज प्रदान करता है और एक साथ 64 डिवाइसेस को कनेक्ट कर सकता है।
एयरटेल एक्सस्ट्रीम एयर फाइबर प्लान
एयरटेल एक्सस्ट्रीम एयर फाइबर देश की पहली 5G वायरलेस वाई-फाई सुविधा है, जो उन इलाकों में लोगों को इंटरनेट प्रदान करेगी, जहां फाइबर केबल के जरिए हाई-स्पीड इंटरनेट नहीं पहुंच सकता। एक्सस्ट्रीम एयर फाइबर का रिचार्ज प्लान 799 रुपये से शुरू होता है, जिसमें 100Mbps तक डाउनलोड स्पीड मिलती है। इसे इंस्टॉल करवाने के लिए दिल्ली और मुंबई के ग्राहक अपने नजदीकी एयरटेल स्टोर पर जा सकते हैं। जल्द ही इसे इसे एयरटेल ऐप से भी बुक किया जा सकेगा।
एयर फाइबर तकनीक क्या होती है?
एयर फाइबर एक फिक्स्ड वायरलेस ब्रॉडबैंड तकनीक है। इसे टेलीफोन लाइन या फाइबर केबल का उपयोग करने के बजाय वायरलेस तरीके से वितरित किया जाता है और यह रेडियो सिग्नल का उपयोग करती है। इसे इंस्टॉल करके कम समय में एक घर, छोटे कार्यालय या किसी छोटी बिल्डिंग में हाई-स्पीड इंटरनेट उपलब्ध कराया जा सकता है। इसमें गड़बड़ी होने की संभावना काफी कम होती है, क्योंकि यह वायरलेस होती है और इसमें तार टूटने जैसी समस्या नहीं आती।