
दूरसंचार कंपनियों को TRAI ने AI फिल्टर जोड़ने का दिया आदेश, स्पैम कॉल से मिलेगा छुटकारा
क्या है खबर?
स्पैम कॉल और SMS जैसी समस्याओं से अब जल्द ही यूजर्स को छुटकारा मिल जाएगा।
भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) ने दूरसंचार कंपनियों को आज (1 मई) से अपने सिस्टम में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) फिल्टर जोड़ने का आदेश दिया है, जिससे स्पैम कॉल और SMS को ब्लॉक किया जा सके।
स्पैम कॉल और मैसेज रोकने के लिए वोडाफोन-आइडिया (Vi), भारती एयरटेल, रिलायंस जियो और भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) अपनी सर्विस में AI फिल्टर जोड़ने की तैयारी कर रही हैं।
फीचर
कॉलर ID फीचर भी किया जा सकता है पेश
भारती एयरटेल पहले ही घोषणा कर चुकी है कि वह अपने ग्राहकों को AI फिल्टर मुहैया कराएगी, जबकि रिलायंस जियो फेक कॉल और मैसेज के लिए AI फिल्टर लगाने की तैयारी कर रही है।
TRAI की मांग के अनुसार, नई तकनीक में 10 अंकों के फोन नंबरों पर प्रमोशनल कॉल पर प्रतिबंध भी शामिल है।
इसके अलावा, TRAI कॉलर ID फीचर पेश करने की योजना बना रही है, जो कॉल आने पर कॉलर का नाम और फोटो डिस्प्ले करेगा।