शख्स ने अखबार में दिया खुद का 'मृत्यु प्रमाण पत्र' खो जाने का विज्ञापन, इंटरनेट हैरान
इंटरनेट पर आए दिन अजीबोगरीब चीजें वायरल होती रहती हैं, जिनमें से कुछ तो वाकई में ऐसी होती हैं कि उन पर यकीन करना मुश्किल होता है। ऐसा ही एक और मामला सामने आया है और सोशल मीडिया पर एक ऐसी तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें एक शख्स ने अखबार में खुद का ही मृत्यु प्रमाण पत्र खो जाने का विज्ञापन दिया हुआ है। यूजर्स भी इसे देखकर खूब मजा ले रहे हैं। आइए आपको पूरा मामला बताते हैं।
IPS अधिकारी ने ट्विटर पर शेयर की विज्ञापन की फोटो
18 सितंबर यानि रविवार को @rupin1992 नामक हैंडल से ट्विटर चलाने वाले भारतीय पुलिस सेवा (IPS) अधिकारी रूपिन शर्मा ने अपने अकाउंट पर इस अजीबोगरीब विज्ञापन की फोटो शेयर की थी। उन्होंने अपने ट्वीट के कैप्शन में लिखा कि ऐसा केवल भारत में ही हो सकता है। ट्वीट के साथ शेयर की गई तस्वीर में एक अखबार की कटिंग थी जिसमें असम निवासी रंजीत कुमार चक्रवर्ती द्वारा दिया गया विज्ञापन था।
विज्ञापन में क्या लिखा है?
विज्ञापन में लिखा है, "7 सितंबर, 2022 को सुबह लगभग 10 बजे असम के लुमडिंग बाजार में मेरा मृत्यु प्रमाण पत्र खो गया।" रंजीत ने विज्ञापन में मृत्यु प्रमाण पत्र का क्रमांक नंबर भी बताया है।
यहां देखें अखबार में छपे विज्ञापन की फोटो
पोस्ट देखकर यूजर्स भी कर रहे मजेदार कमेंट
ट्विटर पर ये पोस्ट जमकर वायरल हो रही है। यूजर्स इस विज्ञापन पर खूब हंस रहे हैं और पूछ रहे हैं कि क्या रंजीत स्वर्ग से मदद मांग रहा है। एक यूजर ने कमेंट में लिखा, 'अगर दस्तावेज किसी को मिल जाए तो कहां पहुंचाना है... स्वर्ग या नर्क?' दूसरे यूजर ने कहा, 'अगर किसी को मृत्यु प्रमाण पत्र मिल जाए तो कृपया उसे वापस कर देना। ये बहुत जरूरी है, नहीं तो भूत गुस्सा हो जाएगा।'
दवाई के पैकेट की डिजाइन में छपवाया था शादी का कार्ड
इस साल की शुरुआत में भी एक अनोखा पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। दरअसल, एक डॉक्टर ने अपनी शादी का कार्ड दवाई के पैकेट की डिजाइन में छपवाया था। उसी पर शादी का समय, तारीख और दूल्हा-दुल्हन के नाम लिखे गए थे। इस पोस्ट को गोयनका ग्रुप के चेयरमैन हर्ष गोयनका ने शेयर किया था, जो खूब वायरल हुआ था। उन्होंने पोस्ट के कैप्शन में लिखा था, 'आजकल लोग इतने इनोवेटिव हो गए हैं।'