
शख्स ने अखबार में दिया खुद का 'मृत्यु प्रमाण पत्र' खो जाने का विज्ञापन, इंटरनेट हैरान
क्या है खबर?
इंटरनेट पर आए दिन अजीबोगरीब चीजें वायरल होती रहती हैं, जिनमें से कुछ तो वाकई में ऐसी होती हैं कि उन पर यकीन करना मुश्किल होता है।
ऐसा ही एक और मामला सामने आया है और सोशल मीडिया पर एक ऐसी तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें एक शख्स ने अखबार में खुद का ही मृत्यु प्रमाण पत्र खो जाने का विज्ञापन दिया हुआ है।
यूजर्स भी इसे देखकर खूब मजा ले रहे हैं। आइए आपको पूरा मामला बताते हैं।
विज्ञापन
IPS अधिकारी ने ट्विटर पर शेयर की विज्ञापन की फोटो
18 सितंबर यानि रविवार को @rupin1992 नामक हैंडल से ट्विटर चलाने वाले भारतीय पुलिस सेवा (IPS) अधिकारी रूपिन शर्मा ने अपने अकाउंट पर इस अजीबोगरीब विज्ञापन की फोटो शेयर की थी।
उन्होंने अपने ट्वीट के कैप्शन में लिखा कि ऐसा केवल भारत में ही हो सकता है।
ट्वीट के साथ शेयर की गई तस्वीर में एक अखबार की कटिंग थी जिसमें असम निवासी रंजीत कुमार चक्रवर्ती द्वारा दिया गया विज्ञापन था।
जानकारी
विज्ञापन में क्या लिखा है?
विज्ञापन में लिखा है, "7 सितंबर, 2022 को सुबह लगभग 10 बजे असम के लुमडिंग बाजार में मेरा मृत्यु प्रमाण पत्र खो गया।" रंजीत ने विज्ञापन में मृत्यु प्रमाण पत्र का क्रमांक नंबर भी बताया है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखें अखबार में छपे विज्ञापन की फोटो
It happens only in #India😂😂😂 pic.twitter.com/eJnAtV64aX
— Rupin Sharma (@rupin1992) September 18, 2022
प्रतिक्रिया
पोस्ट देखकर यूजर्स भी कर रहे मजेदार कमेंट
ट्विटर पर ये पोस्ट जमकर वायरल हो रही है। यूजर्स इस विज्ञापन पर खूब हंस रहे हैं और पूछ रहे हैं कि क्या रंजीत स्वर्ग से मदद मांग रहा है।
एक यूजर ने कमेंट में लिखा, 'अगर दस्तावेज किसी को मिल जाए तो कहां पहुंचाना है... स्वर्ग या नर्क?'
दूसरे यूजर ने कहा, 'अगर किसी को मृत्यु प्रमाण पत्र मिल जाए तो कृपया उसे वापस कर देना। ये बहुत जरूरी है, नहीं तो भूत गुस्सा हो जाएगा।'
अन्य मामला
दवाई के पैकेट की डिजाइन में छपवाया था शादी का कार्ड
इस साल की शुरुआत में भी एक अनोखा पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।
दरअसल, एक डॉक्टर ने अपनी शादी का कार्ड दवाई के पैकेट की डिजाइन में छपवाया था। उसी पर शादी का समय, तारीख और दूल्हा-दुल्हन के नाम लिखे गए थे।
इस पोस्ट को गोयनका ग्रुप के चेयरमैन हर्ष गोयनका ने शेयर किया था, जो खूब वायरल हुआ था।
उन्होंने पोस्ट के कैप्शन में लिखा था, 'आजकल लोग इतने इनोवेटिव हो गए हैं।'
ट्विटर पोस्ट
ये दवाई का पत्ता नहीं, शादी का कार्ड है
A pharmacist’s wedding invitation! People have become so innovative these days…. pic.twitter.com/VrrlMCZut9
— Harsh Goenka (@hvgoenka) August 20, 2022