
एयरटेल ने पेश किए दो नए प्रीपेड प्लान, मिलेगा 60GB तक डाटा और बहुत कुछ
क्या है खबर?
भारती एयरटेल ने प्रीपेड मोबाइल रिचार्ज की सूची में दो नए प्लान को जोड़ा है।
टेलीकॉम टॉक के अनुसार, एयरटेल ने 489 रुपये और 509 रुपये में दो नए प्रीपेड रिचार्ज प्लान को पेश किया है।
489 रुपये के प्रीपेड प्लान में यूजर्स को 30 दिनों की वैलिडिटी के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग, 300 SMS और 50GB डाटा मिलता है।
इसके अतिरिक्त, इसमें एयरटेल विंक म्यूजिक फ्री, फ्री हेलो ट्यून्स, अपोलो 24x7 सर्किल और फास्टैग पर कैशबैक मिलता है।
जानकारी
509 रुपये के प्रीपेड प्लान में क्या मिलेगा?
एयरटेल के 509 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में पूरे महीने की वैलिडिटी के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग, 300 SMS और 60GB डाटा मिलता है।
इस प्लान के अतिरिक्त लाभों में एयरटेल विंक म्यूजिक फ्री, फ्री हेलोट्यून्स, अपोलो 24x7 सर्किल और फास्टैग लाभों पर कैशबैक शामिल हैं।
इससे अलग बता दें, एयरटेल 5G प्लस नेटवर्क अब उत्तर प्रदेश, बिहार, दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, झारखंड, जम्मू और कश्मीर, कर्नाटक, केरल, महाराष्ट्र सहित 18 राज्यों और UT के 35 शहरों में उपलब्ध है।