एयरटेल ने महंगा किया बेसिक प्लान, सिम चालू रखने के लिए करना होगा इतने का रिचार्ज
क्या है खबर?
एयरटेल ने अपने सबसे सस्ते रिचार्ज प्लान की कीमत 57 प्रतिशत महंगी कर दी है। एयरटेल यूजर्स को अब एंट्री लेवल रिचार्ज के लिए 99 रुपये की जगह 155 रुपये खर्च करने होंगे।
नया प्लान सात सर्किल में पेश किया गया है। ये उन लोगों के लिए ज्यादा खर्चीला होगा, जो अपने एयरटेल नंबर को सेकेंडरी नंबर के तौर इस्तेमाल करते हैं और सिर्फ सिम को चालू रखने के लिए सबसे सस्ता वाला प्लान रिचार्ज कराते रहे हैं।
एयरटेल
क्या हैं प्लान के फीचर?
एयरटेल ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश, बिहार, हिमाचल प्रदेश, आंध्र प्रदेश, राजस्थान, कर्नाटक सहित सात सर्किल्स में नया प्लान रोल आउट किया है। 155 रुपये वाले नए प्लान में 24 दिन की वैलिडिटी के साथ 1GB डाटा, 300 SMS और अनलिमिटेड कॉलिंग दी जाएगी।
अभी तक यही सुविधाएं एयरटेल ग्राहकों को मात्र 99 रुपये में मिल जाती थीं। अब उसी प्लान के लिए एयरटेल यूजर्स को सीधे 56 रुपये हर 24 दिन में अधिक खर्च करने होंगे।
एयरटेल ARPU
रेवेन्यू बढ़ाने का प्लान
टेलीकॉम कंपनियां अपने मुनाफे को मापने के लिए प्रति यूजर रेवेन्यू को इंडीकेटर मानती हैं। सितंबर तिमाही में एयरटेल का एवरेज रेवेन्यू पर यूजर (ARPU) 190 रुपये था।
एयरटेल ने काफी समय पहले 2021 में ही कहा था कि ARPU 200 रुपये होना चाहिए और फायदेमंद बिजनेस मॉडल के लिए यह एवरेज रेवेन्यू 300 रुपये प्रति यूजर होना चाहिए।
बता दें कि एयरटेल को रिलायंस जियो से कई लेवल पर तगड़ी टक्कर मिल रही है।
जियो ARPU
रिलायंस जियो का रेवेन्यू
एयरटेल के प्रतिद्वंदी रिलायंस जियो का ARPU सितंबर तिमाही में 177.2 रुपये था, जो कि दिसंबर तिमाही में बढ़कर 178.2 रुपये हो गया।
एयरटेल के बयान को मानें तो जियो का ARPU भी 200 रुपये नहीं पहुंच रहा है, जबकि जियो के पास एयरटेल से ज्यादा ग्राहक हैं।
टेलीकॉम सेक्टर में मुख्य मुकाबला भी वर्तमान में इन्हीं दोनों कंपनियों के बीच है। कहा जा सकता है कि जियो को सबसे पहले 4G लाने का फायदा मिला है।
सूची
एयरटेल दूसरे नंबर पर
रिलायंस जिओ ने अपनी शुरुआत में कई महीनों तक लोगों को फ्री में सर्विस देकर एयरटेल, वोडाफोन, आइडिया जैसी कंपनियों के ग्राहकों को तोड़ा। हालत ये हो गई कि वोडाफोन और आइडिया जहां अलग-अलग कंपनियां थीं, वहीं अब दोनों को साथ मिलकर काम करना पड़ रहा है।
एयरटेल को भी मार्केट में बने रहने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ रही है क्योंकि जियो ने अपने नेटवर्क का विस्तार अब तक काफी कर लिया है।