#NewsBytesExplainer: मारुति सुजुकी ब्रेजा को टक्कर देने वाली किआ सॉनेट के बारे में अहम बातें
किआ सॉनेट देश में मौजूद कॉम्पैक्ट सेगमेंट की SUV है, जिसे भारतीय ग्राहकों द्वारा काफी पसंद किया जाता है। किआ मोटर्स इस गाड़ी की बिक्री करीब 4 वर्षों से कर रही है। देश में इस गाड़ी की जबरदस्त मांग है और इसकी खूब बिक्री होती है। कंपनी ने इस गाड़ी को मारुति सुजुकी ब्रेजा को टक्कर देने के लिए लॉन्च किया था। आज हम आपके लिए इस गाड़ी की कहानी लेकर आए हैं। आइए इसके बारे में जानते हैं।
2020 में लॉन्च हुई थी किआ सॉनेट
किआ इंडिया ने भारतीय बाजार में अपनी किआ सॉनेट को पहली बार 2019 में शोकेस किया था। हालांकि, इसकी लॉन्चिंग 2020 में हुई थी। देश में यह किआ मोटर्स की दूसरी गाड़ी थी। इस गाड़ी का मुकाबला मारुति ब्रेजा, हुंडई वेन्यू और टाटा पंच से है। अपने दमदार लुक और फीचर्स के कारण किआ सॉनेट धीरे-धीरे लोगों को पसंद आने लगी और इसकी बिक्री बढ़ने लगी। अभी इस गाड़ी को अपडेट मिलने की उम्मीद है।
कब अपडेट हुई गाड़ी?
2020 में लॉन्च होने के बाद किआ सॉनेट को कई बार छोटे-मोटे अपडेट्स मिले हैं। पहली बार इस गाड़ी को 2022 में अपडेट किया गया, जिसमें गाड़ी के इंजन में बदलाव किया गया। अभी कंपनी इस गाड़ी के दूसरे जनरेशन के मॉडल पर काम कर रही है, जिसमें सुरक्षा के लिए ADAS तकनीक की सुविधा होगी। इसके अलावा गाड़ी के लुक और केबिन में भी नए फीचर्स जोड़े जा सकते हैं।
किआ सॉनेट की कितनी यूनिट्स बिकीं?
किआ सॉनेट 3 साल में 2.5 लाख से अधिक यूनिट्स की बिक्री का कीर्तिमान स्थापित कर चुकी है। इस कार की पहली एक लाख यूनिट्स की बिक्री 11 महीनों में हुई थी। देश में हर महीने इस गाड़ी की लगभग 10,000 से 15,000 यूनिट्स की बिक्री होती है। भारतीय बाजार के अलावा यह ब्राजील, रूस, इंडोनेशिया और दक्षिण अफ्रीका में भी बिक्री के लिए उपलब्ध है।
कितनी सुरक्षित है किआ सॉनेट?
पिछले साल ग्लोबल NCAP ने इस गाड़ी का क्रैश टेस्ट किया था, जिसमें किआ सॉनेट को 3 स्टार रेटिंग मिली थी। NCAP क्रैश टेस्ट में इस कार को एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन के लिए 17 में से 8 अंक मिले, वहीं चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन में इसे 2 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली। क्रैश टेस्ट किए गए मॉडल में ड्यूल फ्रंट एयरबैग, EBD के साथ ABS और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स उपलब्ध थे।
कैसी दिखती है किआ सॉनेट?
लुक की बात करें तो किआ मोटर्स की सॉनेट में पियानो ब्लैक फिनिश के साथ एक अपडेटेड फ्रंट ग्रिल, आकर्षक हेडलाइट्स और LED डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRLs) के साथ आकर्षक फॉग लैंप हाउसिंग और एक नया बंपर दिया गया है। इसमें रूफ रेल्स, ORVMs, फ्लेयर्ड व्हील आर्च और स्टाइलिश 16 इंच के अलॉय व्हील्स उपलब्ध हैं। पीछे की तरफ इस गाड़ी में नए वर्टिकल LED टेललाइट्स और रैक्ड विंडस्क्रीन जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
कितने इंजन विकल्पों में आती है किआ सॉनेट?
किआ सॉनेट 3 इंजनों के विकल्प में आती है। इसमें पहला 1.2-लीटर का नैचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन है, जो 82hp की पावर और 114Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। दूसरा इसमें 1.0-लीटर का टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 118.3hp की पावर और 172Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। तीसरा इसमें 1.5-लीटर का चार-सिलेंडर वाला डीजल इंजन भी है, जो 114.4hp की पावर और 250Nm का टार्क जनरेट करता है। इसमें ऑटोमैटिक और मैन्युअल गियरबॉक्स का विकल्प है।
किआ सॉनेट में दिए गए हैं ये फीचर्स
किआ सॉनेट में अपडेटेड डैशबोर्ड के साथ 5-सीटर केबिन दिया गया है। इसमें नए डिजाइन का सेंट्रल कंसोल, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, पार्किंग सेंसर, USB चार्जर, वेन्टीलेटेड सीटें और एक मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील उपलब्ध है। इसमें एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले को सपोर्ट करने वाला 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी दिया गया है। यात्रियों की सुरक्षा के लिए इसमें 6 एयरबैग, ट्रैक्शन कंट्रोल, हिल असिस्ट और 360 डिग्री-व्यू कैमरा जैसे फीचर्स मिलेंगे।
कितनी कीमत पर आती है किआ सॉनेट?
भारतीय बाजार में किआ सॉनेट के बेस मॉडल की शुरूआती कीमत 7.79 लाख रुपये है, वहीं इसके टॉप मॉडल की कीमत 14.89 लाख रुपये (सभी कीमतें एक्स-शोरूम) है। इस गाड़ी पर 5 साल की वारंटी मिलती है।