नौकरी के नाम पर साइबर जालसाजों ने की 96 लाख की ठगी, केस दर्ज
क्या है खबर?
पुणे निवासी एक युवक से 90 लाख रुपये से अधिक की साइबर ठगी होने की सूचना मिलने पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।
रिपोर्ट के अनुसार, रामबाग कॉलोनी के रहने वाले विज्ञापन फिल्म निर्माता को उसके फोन पर एक टेक्स्ट मैसेज मिला, जिसमें उसे पार्ट टाइम जॉब का ऑफर मिला था।
जब पीड़ित ने मैसेज में दिए गए नंबर पर जवाब दिया तो उसे एक चैट ऐप पर एक ग्रुप ज्वाइन करने के लिए कहा गया।
ठगी
ऐसे हुई ठगी
जब पीड़ित नौकरी के लिए राजी हो गया, तब जालसाजों ने काम शुरू करने से पहले प्री-पेड नौकरियों के लिए 2 किश्तों में 21,990 रुपये का भुगतान करने के लिए कहा।
भुगतान के बाद जालसाजों ने पीड़ित को 24,809 रुपये लौटा दिए। कई बार इसी तरह लेनदेन करने के बाद जालसाजों ने बड़े राशि की मांग की और पीड़ित ने भुगतान किया।
हालांकि, जालसाजों ने पीड़ित को 96.57 लाख रुपये का वापस भुगतान नहीं किया और संपर्क खत्म कर दिया।
बचाव
ऐसी ठगी से कैसे बचें?
साइबर अपराध के बढ़ते मामलों के बीच ठगी से बचने के लिए किसी भी कंपनी में शामिल होने से पहले उसकी जांच-पड़ताल जरूर करें।
वित्तीय जानकारी को हमेशा सुरक्षित रखें और इसे ईमेल, टेक्स्ट या फोन पर साझा न करें।
अधिक मुनाफा देने वाली योजना में निवेश करने से पहले उस योजना के बारे में जांच जरूर करें।
किसी भी संदिग्ध मैसेज को देखने पर या ठगी की आशंका होने पर साइबर अपराध सेल को सूचित करें।