मुंबई में 40 बैंक ग्राहकों से ठगों ने लूटे लाखों रुपये, फिशिंग लिंक से किया फ्रॉड
मुंबई में एक निजी बैंक के लगभग 40 ग्राहक धोखाधड़ी का शिकार हुए हैं और इनको लाखों रुपये की चपत लगी है। बैंक ग्राहकों को किसी जालसाज ने नो योर कस्टमर (KYC) और पैन डिटेल अपडेट करने के लिए फर्जी लिंक के साथ टेक्स्ट मैसेज भेजा था। इन्होंने अपना KYC और पैन डिटेल अपडेट करने के लिए लिंक पर क्लिक कर दिया। इतना करते ही सभी के खातों से 3 दिनों के भीतर लाखों रुपये उड़ गए।
अभिनेत्री श्वेता मेमन भी हुईं फ्रॉड का शिकार
धोखाधड़ी का शिकार हुए 40 पीड़ितों में टीवी अभिनेत्री श्वेता मेमन भी हैं। अपनी शिकायत में उन्होंने कहा कि पिछले गुरुवार को उन्होंने नकली टेक्स्ट मैसेज के एक लिंक पर क्लिक किया था। मेमन ने बताया कि उन्हें लगा था कि यह उनके बैंक की तरफ से भेजा गया मैसेज था। लिंक पर क्लिक करने पर जो पोर्टल खुला, उसमें कस्टमर आईडी, पासवर्ड और वन टाइम पासवर्ड (OTP) मांगा गया था।
फर्जी महिला अधिकारी ने OTP के लिए मेमन को किया फोन
मेमन ने कहा कि खुद को बैंक अधिकारी बताते हुए उन्हें एक महिला का फोन भी आया। उस फर्जी महिला अधिकारी ने मेमन को उनके मोबाइल नंबर पर आए एक OTP को डालने के लिए कहा। इसके बाद उनके खाते से 57,636 रुपये काट लिए गए। पीड़ितों ने मुंबई पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद पुलिस ने एक एडवाइजरी जारी लोगों को इस तरह की जालसाजी के खिलाफ आगाह किया है।
बैंक की फर्जी वेबसाइट पर ले जाते हैं फिशिंग लिंक
एडवाइजरी के मुताबिक, जालसाज ग्राहकों को फिशिंग लिंक के साथ ऐसे फर्जी मैसेज भेज रहे हैं, जिसमें कहा जाता है कि उनके KYC/पैन कार्ड डिटेल को अपडेट नहीं करने के कारण उनका बैंक खाता ब्लॉक कर दिया गया है। इस तरह के लिंक ग्राहकों को उनके बैंक की एक फर्जी वेबसाइट पर ले जाते हैं, जहां उनसे उनकी कस्टमर आईडी, पासवर्ड और अन्य गोपनीय विवरण दर्ज करने के लिए कहा जाता है।
बरतें ये सावधानी
इस बात का ध्यान रखें कि बैंक के नियमों के मुताबिक KYC और पैन को सत्यापित कराना अनिवार्य है। ऐसा न करने पर आपको पैसों के लेन-देन से जुड़ी मुश्किल हो सकती है, लेकिन इसके लिए आप सीधे अपने बैंक शाखा में जाकर संपर्क करें। ऑनलाइन फ्रॉड कई तरीके से लोगों का लूटते हैं। ये कभी महंगे प्रोडक्ट को सस्ते दाम में ऑनलाइन बेचकर ठगते हैं और कभी किसी लिंक पर क्लिक करते ही आपका खाता साफ कर देते हैं।