ChatGPT का कोड इंटरप्रेटर प्लगइन क्या है और यह AI टेक्नोलॉजी को कैसे बदल रहा है?
क्या है खबर?
OpenAI के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) चैटबॉट ChatGPT की लॉन्चिंग के बाद इसकी लोकप्रियता को देखते हुए टेक कंपनियों के बीच AI को लेकर तगड़ा मुकाबला जारी है।
टेक कंपनियां एक-दूसरे से ज्यादा ताकतवर AI टेक्नोलॉजी लॉन्च करने की होड़ में लगी हैं।
इस बीच OpenAI ने अपने नए कोड इंटरप्रेटर के साथ-साथ कई अन्य प्लगइन्स की घोषणा की है। इससे डेवलपर्स के लिए भी कई संभावनाएं बढ़ गई हैं।
जान लेते हैं कि ChatGPT का कोड इंटरप्रेटर क्या है।
इंटरप्रेटर
गणितीय मुश्किलों को हल कर सकता है कोड इंटरप्रेटर प्लगइन
ChatGPT कोड इंटरप्रेटर कई फीचर्स के साथ आता है।
यह प्लगइन ChatGPT को सैंडबॉक्स (टेस्टिंग) इन्वायरमेंट में काम करने वाला पायथन इंटरप्रेटर प्रदान करता है।
OpenAI के अनुसार, यह प्लगइन प्रभावी ढंग से गणितीय मुश्किलों को हल, डाटा विश्लेषण और डाटा विजुअलाइजेशन कर सकता है और फाइलों को किसी भी फॉर्मेट में बदल सकता है।
नया प्लगइन ChatGPT ये नैचुरल लैंग्वेज में इनपुट कोड बनाने की क्षमता को बढ़ाने का काम करता है।
डेमो
डेमो के दौरान ChatGPT को कई काम करते देखा गया
इसके डेमो में ChatGPT को कई तरह के काम करते हुए दिखाया गया है। उदाहरण के लिए, इसने बड़े डाटा सेट को अपलोड करने और ट्रेंड्स को पहचानने की क्षमता दिखाई है।
जब से कोड इंटरप्रेटर प्लगइन को पेश किया गया है, तब से इसके कई तरह के इस्तेमाल पर लेकर चर्चा हो रही है।
कोड इंटरप्रेटर ChatGPT को साधारण वीडियो एडिट करने और GIFs को लंबे MP4 वीडियो में स्लो जूम में बदलने में सक्षम है।
टूल
अविश्वसनीय टूल साबित हो रहा है प्लगइन
कोड इंटरप्रेटर प्लगइन अपनी फाइल अपलोडिंग और डाउनलोडिंग क्षमताओं के लिए एक अविश्वसनीय टूल साबित हो रहा है।
डिजाइनर पिएत्रो शिरानो के अनुसार, पैलेट.png बनाने के लिए प्लगइन एक तस्वीर से कलर भी निकालता है। स्टोरेज कम होने पर ये बड़ी साइज वाली तस्वीरों को ऑटोमैटिक तरीके से कंप्रेस भी कर देता है।
ट्विटर पर एक यूजर ने यह भी शेयर किया कि कोड इंटरप्रेटर बिटकॉइन डाटासेट का विश्लेषण कर सकता है।
विश्लेषण
यूजर्स के इंट्रेस्ट का विश्लेषण करने में है सक्षम
कोड इंटरप्रेटर यूजर्स के स्पॉटिफाई प्लेलिस्ट का विश्लेषण कर उसके संगीत के इंट्रेस्ट का विश्लेषण करने में सक्षम है।
इसके जरिए जितने तरह के काम अभी किए जा रहे हैं, उसके आधार पर यह कहा जा सकता है कि प्लगइन डेवलपर्स और AI चैटबॉट के इस्तेमाल के नए तरीकों का परीक्षण करने वाले सभी लोगों के लिए वरदान है।
प्लगइन का फायदा यह है कि ये पूरी तरह से नए वर्कफ्लो को आसान और प्रभावी बना सकता है।
रोलआउट
जल्द रोलआउट होगा प्लगइन
OpenAI जल्द ही ChatGPT के प्लगइन्स को बड़े पैमाने पर रोलआउट कर सकती है। कुछ समय पहले ही OpenAI ने कहा था कि वह ChatGPT को प्लगइन्स के जरिए इंटरनेट ब्राउज करने की क्षमता प्रदान कर रही है।