ऑनलाइन अपॉइंटमेंट बुक कर रही थी महिला, साइबर जालसाजों ने की हजारों रुपये की ठगी
क्या है खबर?
साइबर जालसाजों ने दिल्ली की रहने वाली महिला से 61,000 रुपये की ठगी की है।
न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, दिल्ली के दरियागंज में रहने वाली तबस्सुम कुरैशी ऑनलाइन माध्यम से डॉक्टर के साथ अपॉइंटमेंट बुक करना चाहती थीं।
इंटरनेट से उन्होंने क्लीनिक का नंबर प्राप्त कर अपॉइंटमेंट बुक करने के लिए कॉल किया, तभी उन्हें किसी अंजान नंबर से कॉल आया और उन्हें एक लिंक के माध्यम से अनाथ बच्चों को 5 रुपये दान करने के लिए कहा गया।
लिंक
लिंक पर क्लिक करने के कुछ देर बाद कट गए बैंक अकाउंट से पैसे
तबस्सुम ने 5 रुपये दान करने का प्रयास किया, लेकिन भुगतान असफल रहा। इसके बाद उन्होंने अपनी ननद के फोन से भुगतान करने का प्रयास किया और इस बार भी भुगतान असफल रहा।
भुगतान असफल रहने के बावजूद तबस्सुम को बैंक से मैसेज प्राप्त हुआ कि उनके अकाउंट से 51,900 रुपये और दूसरे अकाउंट से भी 10,000 रुपये कट गए हैं।
तबस्सुम ने तत्काल पुलिस में ठगी को लेकर शिकायत की। दिल्ली पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है।
बचाव
साइबर अपराध से कैसे रखें खुद को सुरक्षित
तकनीक के इस दौर में साइबर अपराध से खुद को सुरक्षित रखने के लिए हमेशा सुरक्षित उपकरणों का ही उपयोग करें और समय-समय पर उन्हें रीस्टार्ट करते रहें।
अपने सोशल मीडिया और बैंक से जुड़े ऑनलाइन अकाउंट का पासवर्ड समय-समय पर बदलते रहें और हमेशा मजबूत पासवर्ड बनाएं।
किसी भी अंजान लिंक पर क्लिक ना करें और किसी के भी साथ अपनी वित्तीय लेनदेन से जुड़ी जानकारी साझा ना करें।
हमेशा कोई भी जानकारी किसी विश्वसनीय माध्यम से प्राप्त करें।