IoT मालवेयर उत्पन्न करने वाले शीर्ष 3 देशों में भारत शामिल
टेक दिग्गज माइक्रोसॉफ्ट ने इस साल इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IoT) मालवेयर उत्पन्न करने वाले देशों की एक सूची जारी की है, जिसमें भारत शीर्ष 3 देशों में शामिल है। माइक्रोसॉफ्ट के इस नवीनतम रिपोर्ट में चीन पहले और अमेरिका दूसरे पायदान पर है। रिपोर्ट के मुताबिक, इस साल दुनियाभर में उत्पन्न हुए कुल IoT मालवेयर का 38 प्रतिशत चीन से उत्पन्न हुआ। वहीं अमेरिका में 18 प्रतिशत तो भारत में 10 प्रतिशत IoT मालवेयर उत्पन्न हुए।
तेजी से बढ़ रही IoT उपकरणों की संख्या
आजकल आज हमारे चारों ओर बिल्डिंग मैनेजमेंट सिस्टम, फायर कंट्रोल सिस्टम, लिफ्ट, लाइटें और कई अन्य IoT उपकरण उपलब्ध हैं। इंटरनेशनल डाटा कॉर्पोरेशन (IDC) का अनुमान है कि 2025 तक दुनिया में 41.6 अरब कनेक्टेड IoT डिवाइस होंगे, ऐसे में इनकी सुरक्षा समय की जरुरत है। वर्तमान में बहुत से IoT डिवाइस विंडोज XP और विंडोज 2000 या पुराने सॉफ्टवेयर पर काम कर रहे हैं। मालवेयर से बचने के लिए असुरक्षित ऑपरेटिंग सिस्टम का उपयोग बंद करना होगा।