अगली खबर
ऐपल ने अमेरिका के बाहर भी शुरू किया टैप टू पे फीचर
लेखन
बिश्वजीत कुमार
Apr 23, 2023
06:30 pm
क्या है खबर?
ऐपल ने आईफोन यूजर्स के लिए टैप टू पे फीचर को अमेरिका के बाहर भी शुरू कर दिया है।
ताइवान में भी आईफोन यूजर्स अब इस पेमेंट फीचर का उपयोग कर सकते हैं।
ऐपल ने अपने टैप टू पे फीचर को पिछले साल लॉन्च किया था। इसके जरिए आईफोन यूजर्स संपर्क रहित पेमेंट कर सकते हैं।
इस फीचर के तहत आईफोन एक सेल्स टर्मिनल बन जाता है, जो ऐपल पे या NFC चिप वाले कार्ड को स्वीकार कर सकता है।
सपोर्ट
ताइवान में इन प्लेटफॉर्म पर सपोर्ट करेगा ऐपल टैप टू पे फीचर
ऐपल ताइवान में टैप टू पे के विस्तार के लिए लीडिंग ब्रांड और ऐप डेवलपर्स के साथ काम कर रही है।
वर्तमान में चाइना ट्रस्ट बैंक और टैपपे पहले प्लेटफॉर्म हैं जो ताइवान में ऐपल टैप टू पे फीचर को सपोर्ट करते हैं।
ऐपल की बातचीत अगर अन्य वित्तीय संस्थानों के साथ सफल रही तो संभावना है कि इस साल के अंत तक ताइपे फुबोन बैंक भी ऐपल टैप टू पे फीचर को सपोर्ट करने लगेगा।