Page Loader
बेंगलुरू में निजी कर्मचारियों के साथ करोड़ों की हुई साइबर ठगी- रिपोर्ट
साइबर ठगी की आशंका होने पर साइबर अपराध सेल में शिकायत करें (तस्वीर: अनस्प्लैश)

बेंगलुरू में निजी कर्मचारियों के साथ करोड़ों की हुई साइबर ठगी- रिपोर्ट

Jun 15, 2023
05:33 pm

क्या है खबर?

बेंगलुरू में इस साल बड़े स्तर पर साइबर अपराध के मामले सामने आए हैं। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, बेंगलुरू में तकनीकी विशेषज्ञ और व्यवसायिक अधिकारी समेत हजारों निजी कर्मचारियों के साथ नौकरी के नाम पर साइबर जालसाजों ने हाल के समय मे करोड़ों रुपये तक की ठगी की है। बेंगलुरू में रहने वाली एक तकनीकी विशेषज्ञ सुजाता के साथ साइबर जालसाजों ने पार्ट टाइम नौकरी का झांसा देकर 24 लाख रुपये की ठगी की।

ठगी

तेलंगाना में 600 करोड़ की हुई ठगी

एक अन्य मामले में घाटकेसर के एक व्यवसायी को 2 करोड़ का नुकसान हुआ, जो हाल के दिनों में साइबर अपराध के मामले में किसी व्यक्ति द्वारा गंवाई गई सबसे अधिक राशि है। रिपोर्ट में बताया गया कि पूरे तेलंगाना में जून, 2021 से साइबर अपराध के पीड़ितों को 600 करोड़ का नुकसान हुआ है। पुलिस का कहना है कि नौकरी या निवेश वाली ठगी में पैसा गंवाने वाले ज्यादातर पीड़ितों से 5-15 लाख रुपये तक की ठगी की गई।

बचाव

साइबर ठगी से कैसे बचें?

साइबर ठगी से बचने के लिए कभी भी अधिक मुनाफा कमाने वाली योजना में निवेश करने से पहले संबंधित योजना के बारे में जानकारी प्राप्त करें। नौकरी वाले योजना में निवेश करने से पहले संबंधित कंपनी के बारे में जानकारी जरूर हासिल करें। अपनी वित्तीय जानकारी किसी अनजान व्यक्ति के साथ साझा ना करें और किसी अनजान व्यक्ति के साथ वित्तीय लेनदेन भी ना करें। साइबर ठगी की आशंका होने पर साइबर अपराध सेल में शिकायत करें।