LOADING...
फोन के कैमरे से करें ट्रांसलेशन, गूगल लेंस को मिला नया फीचर

फोन के कैमरे से करें ट्रांसलेशन, गूगल लेंस को मिला नया फीचर

Jan 26, 2021
08:35 pm

क्या है खबर?

स्मार्टफोन से ट्रांसलेशन के लिए अब आपको टेक्स्ट तक टाइप करने की जरूरत नहीं होगी और सामने लिखे टेक्स्ट पर केवल फोन का कैमरा पॉइंट करना होगा। सर्च इंजन कंपनी गूगल पिछले साल से अपनी गूगल लेंस सेवा में ऑफलाइन ट्रांसलेशन फीचर शामिल करने पर काम कर रही थी और अब इसकी शुरुआत की गई है। गूगल लेंस ऐप में नया फीचर आने के बाद यूजर्स को ट्रांसलेशन के लिए बिना इंटरनेट के ट्रांसलेशन करना आसान हो जाएगा।

रिपोर्ट

डाउनलोड करना होगा लेटेस्ट वर्जन

9To5Google की रिपोर्ट में कहा गया है कि यूजर्स को नया फीचर इस्तेमाल करने के लिए अपने एंड्रॉयड फोन्स में गूगल लेंस का लेटेस्ट वर्जन इंस्टॉल करना होगा। अच्छी बात यह है कि नया ट्रांसलेशन फीचर पाने के लिए यूजर्स को गूगल लेंस ऐप अपडेट करने की जरूरत नहीं है। दरअसल, नया फीचर सर्वर-साइड अपडेट के तौर पर आएगा और गूगल की ओर से रोलआउट किए जाते ही सभी गूगल लेंस यूजर्स इसे इस्तेमाल कर पाएंगे।

तरीका

ऐसे काम करेगा नया ट्रांसलेशन फीचर

रिपोर्ट में कहा गया है कि नया फीचर इस्तेमाल करने के लिए गूगल लेंस यूजर्स को ऐप ओपेन करने के बाद ट्रांसलेशन फिल्टर चुनना होगा। यहां गूगल लेंस के नीचे दिख रहे 'पेयरिंग' बटन पर टैप करने के बाद 'सेलेक्ट लैंग्वेज' स्क्रीन खुल जाएगी। स्क्रीन पर लिस्ट में दिख रहीं अलग-अलग भाषाओं के सामने यहां 'टैप टू डाउनलोड' लिखा नजर आएगा। यूजर्स जिस भाषा में ऑफलाइन ट्रांसलेशन करना चाहें, उन्हें डाउनलोड कर सकेंगे।

Advertisement

सपोर्ट

चुनिंदा भाषाओं को ऑफलाइन सपोर्ट

गूगल लेंस का ऑफलाइन ट्रांसलेशन फीचर फिलहाल कुछ भाषाओं को ही सपोर्ट करेगा। 'सेलेक्ट लैंग्वेज' पेज पर दिखने वाले इंडिकेटर से पता चल जाएगा कि कौन सी भाषाएं ऑफलाइन ट्रांसलेशन मोड सपोर्ट करेंगी। डाउनलोड शुरू होने से पहले गूगल दिखा देगी के ऑफलाइन लैंग्वेज पैक फोन में कितनी जगह लेगा। एक बार डाउनलोडिंग खत्म हो जाने के बाद भाषा के सामने चेकमार्क बना नजर आएगा और यूजर्स ट्रांसलेशन शुरू कर सकेंगे।

Advertisement

रिलीज

कब मिलेगा नया फीचर?

रिपोर्ट में कहा गया है कि शुरुआती टेस्टिंग पूरी हो चुकी है और जल्द ही नया ट्रांसलेशन फीचर यूजर्स को मिलने लगेगा। गूगल लेंस का ऑफलाइन ट्रांसलेशन फीचर शटर बटन क्लिक करने से पहले ही ट्रांसलेशन शुरू कर देगा। यूजर्स आसानी से रियल टाइम में ना सिर्फ ट्रांसलेशन कर पाएंगे बल्कि ट्रांसलेट किए गए टेक्स्ट को कॉपी या पेस्ट भी कर सकेंगे। बता दें, लेंस पर अब भी ट्रांसलेशन फीचर मिलता है लेकिन इसके लिए इंटरनेट की जरूरत पड़ती है।

Advertisement