वोडाफोन-आइडिया ने नोकिया, एरिक्सन और सैमसंग से किया अनुबंध, यह होगा फायदा
टेलीकॉम ऑपरेटर कंपनी वोडाफोन-आइडिया (VI) ने नोकिया, एरिक्सन और सैमसंग के साथ 360 करोड डॉलर (30,000 करोड़ रुपये) का बड़ा अनुबंध किया है। इसके तहत ये कंपनियां 3 सालाें तक VI को नेटवर्क उपकरणों की आपूर्ति करेंगी। 22 सितंबर को एक नियामक फाइलिंग में वोडाफोन-आइडिया ने इसकी जानकारी दी है। नोकिया और एरिक्सन पहले से ही दूरसंचार सेवा प्रदाता के साथ काम कर रही हैं, जबकि सैमसंग को एक नए भागीदार के रूप में शामिल किया है।
कंपनी ने कल बुलाई बैठक
कंपनी ने कहा कि नए उपकरण से ऊर्जा में दक्षता बढ़ेगी और इस तरह परिचालन लागत कम होगी। इस नई साझेदारी के तहत उपकरणों की आपूर्ति अगली तिमाही में शुरू हो जाएगी। VI ने कहा, "अनुबंध कंपनी को उन्नत ग्राहक अनुभव प्रदान करने के लिए नवीनतम अत्याधुनिक उपकरणों पर शीघ्रता से पूंजी लगाने की अनुमति देगा।" इसको लेकर वोडाफोन-आइडिया ने 23 सितंबर को निवेशकों और विश्लेषकों के साथ एक बैठक भी आयोजित करने जा रही है।
4G नेटवर्क को 120 करोड़ लोगों तक पहुंचाने का लक्ष्य
यह सौदा कंपनी की 660 करोड़ डॉलर (55,000 करोड़ रुपये) की परिवर्तनकारी 3-वर्षीय पूंजीगत व्यय योजना के कार्यान्वयन की दिशा में पहला कदम है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य 4G कवरेज को 103 करोड़ से बढ़ाकर 120 करोड़ करना और प्रमुख बाजारों में 5G नेटवर्क लॉन्च करने के साथ और डाटा वृद्धि के अनुरूप क्षमता विस्तार करना है। इससे पहले कंपनी ने इसी साल जून में हुई नीलामी में 3,500 करोड़ रुपये की लागत से अतिरिक्त स्पेक्ट्रम खरीदा था।